एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 05 Apr 2022 12:52 AM IST
सार
श्रीलंका इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। वहां के लोगों को जरूरत की चीजें काफी मुश्किल से मिल पा रही हैं। कई देश अब तक श्रीलंका के हालात पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी अपने देश के समर्थन में आगे आ गई हैं।
श्रीलंका इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। वहां के लोगों को जरूरत की चीजें काफी मुश्किल से मिल पा रही हैं। कई देश अब तक श्रीलंका के हालात पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी अपने देश के समर्थन में आगे आ गई हैं।
जैकलीन फर्नांडिस ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, एक श्रीलंकाई होने के नाते यह देखकर बहुत दुख होता है कि मेरा देश और देशवासी इस हालत में हैं। जब से यह त्रासदी शुरू हुई है मैनें दुनियाभर से कई बातें सुनीं। मैं कहना चाहती हूं कि कुछ भी देखने के बाद जल्दबाजी में अपना जजमेंट न दें। दुनिया और मेरे लोगों को किसी दूसरे के जजमेंट की नहीं बल्कि सहानुभूति और समर्थन की जरूरत है। उनकी ताकत और भलाई के लिए 2 मिनट की मौन प्रार्थना से आप उन लोगों के ज्यादा करीब आ सकते हैं।
अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं उम्मीद कर रही हूं कि यह स्थिति जल्द ही समाप्त हो जाएगी। इस त्रासदी का ऐसा उपाय निकले जिससे सभी को शांति मिले और लोगों का भला हो। मैं कामना करती हूं कि इस समस्या का सामना करने वालों को ताकत मिले। बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को अपने भाई और वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे को बर्खास्त कर दिया और देश के सभी विपक्षी दलों से एकता मंत्रिमंडल में शामिल होने की अपील की। श्रीलंका को मौजूदा विदेशी मुद्रा संकट से निपटने में मदद करने के लिए बेसिल ने भारत से आर्थिक राहत पैकेज पर बातचीत की थी। उनकी जगह अब अली सबरी को वित्त मंत्री बनाया गया है। अली पहले न्याय मंत्री के पद पर थे।
विस्तार
श्रीलंका इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। वहां के लोगों को जरूरत की चीजें काफी मुश्किल से मिल पा रही हैं। कई देश अब तक श्रीलंका के हालात पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी अपने देश के समर्थन में आगे आ गई हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, Jacqueline fernandez, jacqueline fernandez case, jacqueline fernandez dance, jacqueline fernandez movies, jacqueline fernandez new song, jacqueline fernandez news, jacqueline fernandez song, jacqueline fernandez songs, jacquline fernandez