Entertainment

Spider Man No Way Home Review: पहचाने रास्तों पर लौटे स्पाइडरमैन ने फिर जमाया जलवा, बसने लगी एमसीयू की नई दुनिया

Movie Review

स्पाइडरमैन: नो वे होम

कलाकार

टॉम हॉलैंड
,
जेंडाया
,
बेनेडिक्ट कम्बरबैच
,
जैकब बटालोन
और
अल्फ्रेड मोलिना

लेखक

क्रिस मैककेना
और
एरिक सोमर्स

निर्देशक

जॉन वाट्स

निर्माता

केविन फाइगी
और
एमी पास्कल

थिएटर

16 दिसंबर 2021

सिनेमा अब एक उत्सव है। इससे कम पर इसका जादू काम नहीं करेगा। सिनेमा को उत्सव में तब्दील करने का करिश्मा हॉलीवुड ने बीते एक दशक में बखूबी कर दिखाया है। लार्जर दैन लाइफ फिल्में बनाने का वहां दशकों से चला आ रहा शगल अब पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये फिल्में रिलीज होने से पहले ही माहौल बनाती हैं और इस माहौल में फिल्म देखना सिनेमा के हर शौकीन की जरूरत सी बन जाता है। शर्त यही है कि ये जादू ऐसा होना चाहिए जो तीन पीढ़ियों पर एक साथ असर करे। दूरदर्शन पर स्पाइडरमैन देखने वाले और अब पचास के ऊपर या इसके करीब के दर्शकों ने अपने बच्चों को सिनेमाघरों में ले जाकर स्पाइडरमैन दिखाई। ये बच्चे अब घर के कमाऊ पूत बन चुके हैं और अपने बच्चों को थ्रीडी वाला स्पाइडरमैन दिखाने ले जा रहे हैं। मार्वेल की नई फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ इन तीनों पीढ़ियों को एक साथ साधती है और अपना करिश्मा दिखाने में कामयाब रहती है। बड़े परदे के इस हफ्ते के उत्सव में अतीत की तमाम यादें फिर से लौट आई हैं। खलनायक आ गए हैं, लेकिन क्या पुराने नायक यानी पुराने स्पाइडरमैन भी फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ में लौट रहे हैं, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। और, यकीन मानिए आप निराश नहीं होंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: