एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sat, 04 Sep 2021 10:45 AM IST
इंडियन आइडल 12 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन लोगों के दिलों में अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन के लिए प्यार अभी भी बरकरार है। जब भी ये दोनों सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर डालते हैं तो वो तुरंत ही वायरल होने लगती है। इन दोनों की सिंगिंग के साथ-साथ लोगों ने शो में इन दोनों के रोमांटिक अंदाज को भी खूब पसंद किया। हाल ही में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पवनदीप-अरुणिता का दिखा रोमांटिक अंदाज
इस वायरल वीडियो में अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा। वीडियो में दोनों ‘गजब का है दिन’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अरुणिता-पवन सुहाने मौसम के बीच खड़े हैं जहां पवनदीप अरुणिता कांजीलाल का हाथ अपने हाथों में लिए डांस कर रहे हैं तो वही हमेशा की तरह अरुणिता का शर्मिला अंदाज देखने को मिल रहा है। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।