कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी और ‘द कपिल शर्मा शो’ से लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। देश ही नहीं दुनियाभर में लोग उनकी कॉमिक टाइमिंग और शो के दीवाने हैं। हाल ही में कपिल अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ओडिशा गए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने लिए कुछ वक्त निकालकर ओडिशा में घूमने का आनंद लिया और अपने फोटो शेयर किए।
दरअसल, कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ओडिशा के कोर्नाक सन टेंपल में नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपिल ने ब्लू जींस और रेड टी-शर्ट पहन रखी है और वह मंदिर के सामने खड़े हैं। कपिल ओडिशा में रहने के दौरान आए दिन नई-नई जगह जा रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले वह देश के सबसे बड़े मंदिर, जगन्नाथ मंदिर में भी दर्शन के लिए गए थे।
इससे पहले कपिल नंदिता दास के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे। अपनी मुलाकात की फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया था और कहा था कि ओडिशा हमेशा मेरे दिल में रहेगा। कपिल ने इस दौरान नंदिता दास का भी शुक्रिया अदा किया था।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा जल्द ही नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह डिलिवरी ब्वॉय का किरदार निभाने वाले हैं। हाल ही में उनकी शूटिंग के दौरान की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कास्ट को अपने शो पर न बुलाने की वजह से भी वह काफी चर्चा में रहे थे। कपिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में फिल्म ‘किस किस से प्यार करूं’ से की थी।
