आज लगभग हम सभी के पास स्मार्टफोन है। मोबाइल फोन आने के बाद आज हमारे कई काम आसान बन गए हैं। आज बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन का प्रयोग व्यक्तिगत उपयोग, बिजनेस, एजुकेशन आदि चीजों के लिए किया जा रहा है। मोबाइल फोन ने हमारी लाइफस्टाइल को बदलने का काम किया है। आज लोग घंटों घंटों मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। इस कारण उनके व्यवहार में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई मोबाइल फोन यूजर्स के साथ अक्सर ये आम समस्या देखने को मिलती है कि उनका स्मार्टफोन जल्दी खराब हो जाता है। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन का उपयोग सालों साल बिना किसी रुकावट के करना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ बातों को बताने वाले हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो बिना किसी रुकावट और दिक्कत के आप लंबे समय तक अपने स्मार्टफोन का उपयोग कर सकेंगे। आइए जानते हैं –
स्क्रीन गार्ड और केस का इस्तेमाल
स्मार्टफोन यूजर को हमेशा अपने मोबाइल फोन में स्क्रीन गार्ड और केस लगाकर रखना चाहिए। अक्सर देखने को मिलता है कि अचानक जब हमारा मोबाइल हाथों से छूटकर नीचे गिर जाता है, तो स्क्रीन टूटने का खतरा बढ़ जाता है। इस कारण आपको अपने मोबाइल फोन में स्क्रीन गार्ड और केस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ऐसा करने पर आपका फोन नीचे गिरने की स्थिति में भी सुरक्षित रहेगा।
विश्वसनीय ऐप्स का करें इस्तेमाल
अपने स्मार्टफोन में हमेशा विश्वसनीय ऐप्स को ही इंस्टॉल करें। अक्सर कई यूजर्स गैर-विश्वसनीय ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेते हैं। ऐसा करने पर आपके स्मार्टफोन में मैलवेयर, बग या वायरस आने का खतरा बढ़ जाता है। इससे आपके फोन में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं।
हमेशा सुरक्षित जगहों पर करें इस्तेमाल
आपको अपने स्मार्टफोन का उपयोग सुरक्षित जगहों पर करना चाहिए। उसे आग या पानी से दूर रखना चाहिए। ऐसा करने पर आपके मोबाइल फोन के जल्द खराब होने की संभावना कम हो जाएगी।
ज्यादा देर तक ना करें चार्ज
कई स्मार्टफोन यूजर्स की ये बुरी आदत होती है कि वह रात में अपने फोन को चार्ज में लगाकर सो जाते हैं। ऐसे में फोन फुल चार्ज होने के बाद भी चार्ज होता रहता है, जिसका बुरा असर मोबाइल की बैटरी पर पड़ता है। ऐसा करने पर आपकी मोबाइल बैटरी जल्द खराब हो जाती है।
