वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 22 Dec 2021 04:09 PM IST
सार
कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के दुनियाभर में बढ़ते मामलों के साथ-साथ प्रतिबंधों और सख्ती का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पेक्सेल्स
सिंगापुर ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। यहां के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा है कि सिंगापुर आने वाली वैक्सीनेटेड ट्रैवेल लेन (वीटीएल या टीकाकृत यात्रियों की श्रेणी) की उड़ानों के टिकटों की बिक्री पर 23 दिसंबर से 20 जनवरी तक रोक रहेगी। वीटीएल प्रोग्राम के तहत आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन से राहत रहती है।
अधिकारियों ने एक बयान में कहा, विदेशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए सिंगापुर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) ने वीटीएल में यात्रियों की संख्या को प्रबंधित करने के लिए सक्रिय और सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों और एयर क्रू की सुरक्षा के लिए भी नियम लागू किए जाएंगे।
भारत समेत 24 देश शामिल हैं सिंगापुर के वीटीएल प्रोग्राम में
सिंगापुर के वीटीएल प्रोग्राम में भारत, ऑस्ट्रेलिया, मलयेशिया, ब्रिटेन, अमेरिका समेत लगभग 24 देश शामिल हैं। इसके तहत इन देशों के उन यात्रियों को सिंगापुर पहुंचने पर क्वारंटीन में राहत रहती है जो टीके की दोनों खुराकें लगवा चुके हैं। अब इस नए नियम के अनुसार 23 दिसंबर यानी गुरुवार से 20 जनवरी तक इन देशों के यात्री भी सिंगापुर की यात्रा नहीं कर सकेंगे।
सिंगापुर के नागरिकों और स्थायी नागरिकता वालों को राहत
हालांकि, सिंगापुर के नागरिकों और यहां की स्थायी नागरिकता रखने वालों पर इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा। देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के 65 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यहां की सरकार ने कहा है कि हम अभी तक इस वैरिएंट के कम्युनिटी संक्रमण से बचे हुए हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट को डेल्टा के मुकाबले कहीं अधिक संक्रामक माना जा रहा है।
एयरपोर्ट कर्मियों के लिए भी सख्त किए गए हैं सुरक्षा मानक
इसके साथ ही सिंगापुर ने सभी एयरपोर्ट कर्मचारियों से लिए सुरक्षा मानकों को भी सख्त किया है। सीएएएस के अनुसार यात्रियों के संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को एन-95 मास्क और फेस शील्ड के साथ सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करना होगा। इस कदम से विदेशी ओमिक्रॉन संक्रमित यात्रियों से यहां इस वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
विस्तार
सिंगापुर ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। यहां के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा है कि सिंगापुर आने वाली वैक्सीनेटेड ट्रैवेल लेन (वीटीएल या टीकाकृत यात्रियों की श्रेणी) की उड़ानों के टिकटों की बिक्री पर 23 दिसंबर से 20 जनवरी तक रोक रहेगी। वीटीएल प्रोग्राम के तहत आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन से राहत रहती है।
अधिकारियों ने एक बयान में कहा, विदेशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए सिंगापुर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) ने वीटीएल में यात्रियों की संख्या को प्रबंधित करने के लिए सक्रिय और सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों और एयर क्रू की सुरक्षा के लिए भी नियम लागू किए जाएंगे।
Source link
Like this:
Like Loading...
civil aviation authority of singapore, coronavirus, coronavirus restrictions, omicron, singapore, singapore omicron, singapore restrictions, singapore vtl flights, World Hindi News, World News in Hindi, ओमिक्रॉन, ओमिक्रॉन का डर, कोरोना प्रतिबंध, कोरोना वायरस, सिंगापुर