बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Mon, 23 Aug 2021 09:32 AM IST
सार
सेंसेक्स 384.11 अंक (0.69 फीसदी) ऊपर 55713.43 के स्तर पर खुला। निफ्टी 111.60 अंकों (0.68 फीसदी) की बढ़त के साथ 16562.10 के स्तर पर खुला।
ख़बर सुनें
विस्तार
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 384.11 अंक (0.69 फीसदी) ऊपर 55713.43 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.60 अंकों (0.68 फीसदी) की बढ़त के साथ 16562.10 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1085 शेयरों में तेजी आई, 507 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों से भी बाजार की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने कहा कि तिमाही परिणामों का सीजन समाप्त हो चुका है। ऐसे में बाजार रुपये के उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी कोषों के प्रवाह से भी दिशा लेगा।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)