इन राशियों पर मौजूद है शनि साढ़ेसाती
सभी ग्रहों में शनि सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। यह एक राशि से दूसरे राशि में जाने के लिए ढाई वर्ष का समय लेते हैं। इस समय धनु,मकर और कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है।
इन राशियों पर शनि की ढैय्या
शनि के राशि परिवर्तन होने पर कुल मिलाकर पांच राशियों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है। तीन राशि पर साढ़ेसाती और दो पर ढैय्या लगी हुई होती है। वर्तमान में शनि के मकर राशि में होने के कारण मिथुन और तुला राशि पर ढैय्या लगी हुई है। जिन जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या लगी हुई होती तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों और चुनौतियों से गुजरना पड़ता है।
29 अप्रैल के बाद इन राशियों को मिलेगी राहत
वैदिक ज्योतिष गणना के आधार पर जैसे ही शनि 29 अप्रैल को मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे उसके बाद मिथुन, तुला और धनु राशि वालों को शनि की दशा से मुक्ति मिल जाएगी। मिथुन और तुला राशि वालों पर चल रही शनि की ढैय्या खत्म होगी जबकि धनु राशि वालों से शनि की साढ़ेसाती।