शहीर शेख
– फोटो : सोशल मीडिया
कोरोना काल किसी के लिए भी आसान नहीं रहा है। फिर चाहे वो आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी। बीते कुछ समय से हर किसी मुश्किल दिनों का सामना कर रहा है। कई लोगों ने इस मुश्किल समय में अपनों को भी खोया है। हाल ही में, टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता शहीर शेख ने अपने पिता को खो दिया है। अभिनेता के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्होंने 20 जनवरी 2022 को अपनी आखिरी सांस ली। शहीर शेख अपने पिता को खोने के बाद टूट गए हैं। वह अब काफी ज्यादा दुखी हैं और अपने पिता को काफी याद कर रहे हैं। इसी वजह से अभिनेता ने अपने पिता की याद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
दरअसल, शहीर शेख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ शहीर शेख ने बताया है कि अपने पिता को खोना उनके लिए सबसे दुखद समय था।
शहीर शेख
– फोटो : सोशल मीडिया
शहीर शेख ने लिखा, ‘सब्र, दया और नम्रता में महानता है। दूसरों को देने में खुशी है और ईमानदारी में शांति है। अगर सबसे अविश्वसनीय व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कोई गाइड होती तो वो मेरे पिता थे। उन्हें खोना, उन्हें जाते हुए देखना मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक पल रहा है। उन्होंने मेरे दिल और जीवन में एक खालीपन छोड़ा है।’
शहीर शेख
– फोटो : सोशल मीडिया
इसके आगे शहीर शेख ने लिखा, ‘लेकिन उससे पहले उन्होंने मेरे जीवन को अर्थ और उद्देश्य से भर दिया है। उन्होंने मेरे जीवन को इतने प्यार और करूणा से भर दिया है कि उसमें अब नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। मुझे उनके शानदार जीवन को देखने और सभी को दिए गए प्यार को देखने के लिए, बड़े या छोटे हर किसी के लिए उनके सम्मान को देखने के लिए आशीर्वाद मिला है।’
शहीर शेख
– फोटो : सोशल मीडिया
शहीर शेख ने अपने कैप्शन में आखिर में लिखा, ‘पापा, यहां कोई अलविदा नहीं है क्योंकि आपका एक हिस्सा मुझमें हमेशा जिंदा रहेगा। मुझे अपना बेटा बनने के लिए चुनने के लिए धन्यवाद। इससे बड़ा सम्मान कोई नहीं हो सकता।’
पवित्र रिश्ता सीजन 2
– फोटो : सोशल मीडिया
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शहीर शेख जल्द ही ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ में नजर आएंगे। इस सीरियल में अभिनेता के साथ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे नजर आएंगी। ये सीरीयल ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ पर स्ट्रीम होगा, जिसके ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था।