Business

Sensex, Nifty Today: हरे निशान पर खुला बाजार, इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की दिशा

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 124.01 अंक (0.23 फीसदी) ऊपर 54401.73 के स्तर पर खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.60 अंकों (0.28 फीसदी) की बढ़त के साथ 16283.80 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1495 शेयरों में तेजी आई, 533 शेयरों में गिरावट आई और 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,690.88 अंक यानी 3.21 फीसदी के लाभ में रहा। 

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की दिशा
इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इस सप्ताह जून के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और जुलाई के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होंगे। इसके अलावा विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये का उतार-चढ़ाव से भी बाजार की चाल तय होगी। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एम एंड एम, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एनचीपीसी, पावर ग्रिड, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, एल एंड टी, मारुति, टीसीएस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो और टाइटन के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं रिलायंस, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक और डॉक्टर रेड्डी के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 72.54 अंक (0.13 फीसदी) ऊपर 54350.26 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 75.80 अंक (0.47 फीसदी) ऊपर 75.80 पर था।

पिछले कारोबारी दिन रिकॉर्ड स्तर पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 70.40 अंक (0.13 फीसदी) नीचे 54422.44 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 11.10 अंकों (0.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 16283.50 के स्तर पर खुला था। 

शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
चार दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 215.12 अंकों (0.39 फीसदी) की गिरावट के साथ 54,277.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 56.40 अंकों (0.35 फीसदी) की गिरावट के साथ 16,238.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: