Tech

Sennheiser ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट मीटिंग स्पीकर, जानें फीचर्स और कीमत

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 13 Apr 2022 02:39 PM IST

सार

यह स्पीकर 11.5 फीट के एरिया को कवर कर सकता है यानी यदि मीटिंग में शामिल शख्स इतनी दूरी पर बैठा है तो भी यह स्पीकर उसकी आवाज को आराम से कैप्चर करेगा

ख़बर सुनें

प्रमुख ऑडियो ब्रांड Sennheiser ने माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी में भारतीय बाजार में अपना एक स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है जिसे खासतौर पर मीटिंग के लिए डिजाइन किया गया है। Sennheiser TeamConnect स्पीकर को Microsoft Teams का सर्टिफिकेशन मिला है। दावा है कि यह स्पीकर मीटिंग में शामिल 10 लोगों की आवाज को आसानी से कैप्चर करेगा।

यह स्पीकर 11.5 फीट के एरिया को कवर कर सकता है यानी यदि मीटिंग में शामिल शख्स इतनी दूरी पर बैठा है तो भी यह स्पीकर उसकी आवाज को आराम से कैप्चर करेगा। इस स्पीकर को इसी साल फरवरी में अमेरिका में लॉन्च किया गया था।

Sennheiser TeamConnect स्पीकर में ओमनीडायरेक्शनल माइक्रोफोन है। इसके साथ 3.5m का एक वायर भी मिलता है। इसमें सात बीमफोमिंग माइक्रोफोन हैं। कंपनी ने इसे एक इंटेलिजेंट स्पीकर कहा है। Microsoft Teams की ओर से इस स्पीकर के साथ रियल टाइम में ऑटोमेटिक मीटिंग ट्रांस्क्रिप्ट का फीचर मिलेगा। ट्रांस्क्रिप्ट को लेकर बेहतर सटीकता का दावा है।
 
इसके साथ वॉयस असिस्टेंट Cortana का भी सपोर्ट है। इस स्पीकर को म्यूट करके भी माइक्रोसॉफ्ट टीम की मीटिंग को म्यूट किया जा सकेगा। इसे फिक्स करने के लिए इसके साथ स्क्रू भी मिलेगा। इस स्पीकर का ऊपरी हिस्सा मैटे फिनिश के साथ आता है जिसे लेकर दावा है कि इसे सैनेटाइजर आदि से साफ किया जा सकता है। इसमें कोई खराबी नहीं आएगी।  Sennheiser TeamConnect की कीमत 49,990 रुपये रखी गई है।

विस्तार

प्रमुख ऑडियो ब्रांड Sennheiser ने माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी में भारतीय बाजार में अपना एक स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है जिसे खासतौर पर मीटिंग के लिए डिजाइन किया गया है। Sennheiser TeamConnect स्पीकर को Microsoft Teams का सर्टिफिकेशन मिला है। दावा है कि यह स्पीकर मीटिंग में शामिल 10 लोगों की आवाज को आसानी से कैप्चर करेगा।

यह स्पीकर 11.5 फीट के एरिया को कवर कर सकता है यानी यदि मीटिंग में शामिल शख्स इतनी दूरी पर बैठा है तो भी यह स्पीकर उसकी आवाज को आराम से कैप्चर करेगा। इस स्पीकर को इसी साल फरवरी में अमेरिका में लॉन्च किया गया था।

Sennheiser TeamConnect स्पीकर में ओमनीडायरेक्शनल माइक्रोफोन है। इसके साथ 3.5m का एक वायर भी मिलता है। इसमें सात बीमफोमिंग माइक्रोफोन हैं। कंपनी ने इसे एक इंटेलिजेंट स्पीकर कहा है। Microsoft Teams की ओर से इस स्पीकर के साथ रियल टाइम में ऑटोमेटिक मीटिंग ट्रांस्क्रिप्ट का फीचर मिलेगा। ट्रांस्क्रिप्ट को लेकर बेहतर सटीकता का दावा है।

 

इसके साथ वॉयस असिस्टेंट Cortana का भी सपोर्ट है। इस स्पीकर को म्यूट करके भी माइक्रोसॉफ्ट टीम की मीटिंग को म्यूट किया जा सकेगा। इसे फिक्स करने के लिए इसके साथ स्क्रू भी मिलेगा। इस स्पीकर का ऊपरी हिस्सा मैटे फिनिश के साथ आता है जिसे लेकर दावा है कि इसे सैनेटाइजर आदि से साफ किया जा सकता है। इसमें कोई खराबी नहीं आएगी।  Sennheiser TeamConnect की कीमत 49,990 रुपये रखी गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: