बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 16 Feb 2022 10:42 AM IST
सार
SBI MF Selects 7 Investment Banks: एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई एमएफ की आईपीओ के जरिये एक अरब डॉलर तक की राशि जुटाने की योजना है। कंपनी ने आईपीओ के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों बोफा सिक्योरिटीज, सिटी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एसबीआई कैपिटल और बीएनपी पारिबा का चयन किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
इन सात इनवेस्टमेंट बैंकों का चयन
गौरतलब है कि एसबीआई म्यूचुअल फंड का दिसंबर, 2021 तक औसत असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) मासिक रूप से 6.2 लाख करोड़ रुपये रहा है। सूत्रों के मुताबिक,अभी तक आईपीओ के जरिये एक अरब डॉलर तक की राशि जुटाने की योजना है, हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों बोफा सिक्योरिटीज, सिटी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एसबीआई कैपिटल और बीएनपी पारिबा का चयन किया है।
एसबीआई कार्ड्स ने जुटाए थे 10354 करोड़
एसबीआई ने इससे पहले मार्च, 2020 में एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज की लिस्टिंग कराई थी। इस लिस्टिंग कोविड-19 महामारी के आने से ठीक पहले हुई थी। गौरतलब है कि एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ के जरिये लगभग 10,354 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। यदि एसबीअसई एमएफ की लिस्टिंग सफल रही तो यह दलाल स्ट्रीट पर आगाज करने वाला पांचवां घरेलू म्यूचुअल फंड हाउस होगा। इससे पहले एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट, यूटीआई असेट मैनेजमेंट कंपनी, निप्पॉन लाइफ इंडिया असेट मैनेजमेंट और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी की लिस्टिंग हो चुकी है।