टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 13 Jan 2022 11:35 AM IST
सार
Samsung Galaxy Tab A8 को खासतौर पर ऑनलाइन क्लास और इंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। Galaxy Tab A8 को वाई-फाई और एलटीई दोनों मॉडल में भारत में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy Tab A8 भारत में लॉन्च
– फोटो : amarujala
ख़बर सुनें
विस्तार
Samsung Galaxy Tab A8 की कीमत
Galaxy Tab A8 की बिक्री 19 जनवरी से अमेजन इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से होगी। टैब को ग्रे, सिल्वर, पिंक गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। Galaxy Tab A8 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज (WiFi) की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं वाई-फाई के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं टैब के LTE के साथ 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं एलटीई के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत ICICI कार्ड के साथ 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 4,499 रुपये वाले कवर को 999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।
Samsung Galaxy Tab A8 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Tab A8 में 10.5 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है। इसमें One UI दिया गया है। इसके अलावा स्पिलिट स्क्रीन की भी सुविधा है यानी दो स्क्रीन को आप एक साथ एक्सेस कर सकेंगे। इसमें चार स्पीकर हैं जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है।
Samsung Galaxy Tab A8 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस टैब में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट को फेस आईडी से अनलॉक किया जा सकता है। इसे 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में खरीदा जा सकेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
Samsung Galaxy Tab A8 की बैटरी
इसमें 2.0GHz का प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम है। टैब में 7040mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W की टाईप-सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm का ऑडियो जैक है। इसके साथ दो महीने के लिए ग्राहकों को YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा।