स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 12 Jan 2022 11:55 AM IST
सार
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अभिनेता सिद्धार्त के मामले में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि भगवान उनका भला करे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है, लेकिन किसी महिला को इस तरह से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
साइना नेहवाल और सिद्धार्थ
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
अभिनेता सिद्धार्थ के अभद्र ट्वीट के मामले में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि उन्हें यह पता ही नहीं था कि इस मामले को इतना तूल क्यों दिया जा रहा है। क्यों उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने खुशी जताई कि सिद्धार्थ ने माफी मांग ली है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि उन्हें इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन एक महिला को इस तरीके से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
He (actor Siddharth) said something about me first & then apologized. I don’t even know why it went so viral. I was surprised to see myself trending on Twitter. Happy that Siddharth has apologized: Badminton player Saina Nehwal https://t.co/uKdfRPXMgn pic.twitter.com/Ls0qWVLJ8X
— ANI (@ANI) January 12, 2022
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा से जुड़े मामले पर साइना नेहवाल ने चिंता जताई थी। इसके जवाब में सिद्धार्थ उन पर कुछ आपत्तिजनतक टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी पर काफी लोगों ने आपत्ति जताई थी और सिद्धार्थ को औरतों से नफरत करने वाला भी बताया गया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ट्विटर से तुरंत सिद्धार्थ का अकाउंट बंद करने की मांग की थी। इसके बाद सिद्धार्थ ने माफी मांगते हुए कहा कि वो अपने शब्दों और लहजे को सही नहीं ठहरा सकते हैं।
साइना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा “उन्होंने पहले ऐसा कहा और अब इस पर माफी मांग रहे हैं। उस मैंने खुद को ट्विटर पर ट्रेंड करते देखा और मैं चौक गई थी। मैंने उनसे बात नहीं की है, लेकिन खुश हूं कि उन्होंने माफी मांग ली है। देखिए यह महिलाओं के बारे में है, उन्हें किसी महिला को इस तरह से निशाना नहीं बनाना चाहिए था, लेकिन ठीक है। मुझे इस बात की चिंता नहीं है।”
इंडिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंची साइना
इस बीच साइना नेहवाल इंडिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंच चुकी है। पहले मैच में चेक रिपबल्कि की तेरेजा स्वाबिकोवा ने बीच में ही कोर्ट छोड़ दिया और साइना यह मैच जीत गईं। साइना लंबे समय बाद बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी कर रही है।