स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 26 Mar 2022 10:30 AM IST
सार
भारतीय अंडर-18 महिला फुटबॉल टीम ने अंडर-18 सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से 0-1 से हार के बावजूद बेहतर गोल औसत के आधार पर भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया।
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय अंडर-18 महिला फुटबॉल टीम ने अंडर-18 सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से 0-1 से हार के बावजूद बेहतर गोल औसत के आधार पर भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया। बांग्लादेश के +3 गोल की तुलना में टीम इंडिया का गोल का अंतर +11 का रहा। टूर्नामेंट में पांच गोल करने वाली भारत की लिंडा कोम सर्वाधिक गोल करने वाली और टूर्नामेंट की ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ रहीं।
जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच आखिरी समय तक कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन 74वें मिनट में अकलीमा खातून के गोल से बांग्लादेश का खाता खूला और फिर उसने भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर ली।