एजेंसी, जिनेवा।
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 02 Mar 2022 06:14 AM IST
सार
यूक्रेन में विस्थापितों और देश छोड़कर गए लोगों के भोजन, पानी और आवास मुहैया कराने के लिए करीब 28 करोड़ डॉलर की जरूरत है।
ख़बर सुनें
विस्तार
मंगलवार को एजेंसी की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने बताया कि पोलैंड सीमा पर ढाई-तीन दिनों के इंतजार के बाद लोग प्रवेश कर पा रहे हैं। वहीं रोमानियाई सीमा पर 20 किमी लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
इस बीच, रेड क्रॉस एजेंसियों ने कहा है कि संकटग्रस्त देश में मानवीय हालात खराब होते जा रहे हैं। यूक्रेन में विस्थापितों और देश छोड़कर गए लोगों के भोजन, पानी और आवास मुहैया कराने के लिए करीब 28 करोड़ डॉलर की जरूरत है।
रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति, अंतरराष्ट्रीय फैडरेशन, और रेड क्रेसेंट सोसायटीज ने यूक्रेनियों की मदद के लिए संयुक्त अपील जारी की। आईसीआरसी के यूरोप के निदेशक मार्टिन शुएप्प ने कहा कि हमें मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फौरन फंड की जरूरत है।
छह दिन में 13 बच्चों समेत 136 नागरिकाें की मौत – संयुक्त राष्ट्र
जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संस्था ने कहा है कि उसे 24 फरवरी जंग शुरू होने के बाद से यूक्रेन में 13 बच्चों समेत 136 नागरिकों की मौत की जानकारी मिली है। हालांकि, यह आंकड़ा कहीं अधिक हो सकता है।
जिनेवा स्थित एजेंसी ने मंगलवार को बताया, उसे संघर्ष में घायल हुए 400 नागरिकों की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है, जिनमें 26 बच्चे शामिल हैं। संस्था के मुताबिक, जानमाल के नुकसान की वास्तविक संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है।