स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 28 Feb 2022 12:39 PM IST
सार
यूक्रेन पर हमले के बाद लगातार रूस का विरोध हो रहा है और उसके ऊपर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। अब फीफा ने तय किया है कि रूस में फीफा का कोई मैच नहीं खेला जाएगा।
फीफा
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद लगातार रूस का विरोध हो रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देश रूस पर तरह-तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं। खेल के मैदान पर भी रूस का विरोध हो रहा है और खेल संस्थाएं रूस पर पाबंदियां लगा रही हैं। अब फीफा ने तय किया है कि रूस में फुटबॉल का कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला जाएगा। वहीं विदेश में रूसी टीम के खेलने पर उनके झंडे और राष्ट्रगान पर प्रतिंबध रहेगा। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तय किया है कि वे रूस के खिलाफ किसी भी तरह का फुटबॉल मैच नहीं खेलेंगे।
इंग्लैंड के फुटबॉल बोर्ड ने कहा है कि वे यूक्रेन के साथ हैं और पूरी तरह से रूस के कदम का विरोध करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस के साथ कोई मैच नहीं खेलेगा। इसमें सीनियर टीम, जूनियर टीम, महिला टीम और पैरा फुटबॉल टीम के मैच भी शामिल हैं।
पुतिन को मानद अध्यक्ष पद से हटा चुका है जूडो फेडेरशन
अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडेरेशन रूसी राष्ट्रपति पुतिन को मानद अध्यक्ष पद से हटा चुका है। अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडेरेशन ने अपने बयान में कहा “यूक्रेन में चल रहे युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडेरेशन व्लादिमीर पुतिन को मानद अध्यक्ष और एंबेसडर के पद से बर्खास्त करता है।” 69 साल के पुतिन जूटो में ब्लैकबेल्ट हैं। वे नियमित तौर पर जूडो का अभ्यास करते हैं। इसके साथ ही वे जूडो के ऊपर लिखी गई एक किताब के सह लेखक भी रहे हैं।
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस ने कई इवेंट की मेजबानी गंवाई
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस चैंपियंस लीग के फाइनल, फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफाइंग राउंड, फॉर्मूला वन रशियन ग्रां प्री, वर्ल्ड कप स्की इवेंट और 44वें शतरंज ओलंपियार्ड की मेजबानी गंवा चुका है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने सभी अंतरराष्ट्रीय खेल संघों से रूस या बेलारूस में होने वाले सभी टूर्नामेंट को रद्द करने या किसी दूसरे स्थान पर आयोजित कराने का निर्देश दिया है।
इन देशों ने रूस के खिलाफ खेलने से मना किया
इंग्लैंड के अलावा चेक रिपब्लिक और पोलैंड ने भी रूस के खिलाफ क्वालीफायर मैच खेलने से मना कर दिया है। इसके अलावा रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। रूस के कई खिलाड़ी भी युद्ध रोकने की अपील कर चुके हैं।
अब तक इन बड़े खिलाड़ियों ने किया विरोध
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न, फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो, टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव और रुबलेव रूस के हमले का विरोध कर चुके हैं। यूईएफए यूरोपा लीग के मैचों के दौरान रूस का विरोध हुआ। बार्सिलोना और नेपोली के बीच प्लेऑफ मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी एक बैनर लेकर खड़े हुए थे। इस पर लिखा था- नो वॉर। वहीं, ओलंपिकोस और अटलांटा के बीच हुए मुकाबले के दौरान यूक्रेन के रुस्लान मालिनोवस्की ने गोल किया। गोल करने के बाद उन्होंने जर्सी ऊपर की ओर उठाई। नीचे सफेद रंग की बनियान पर लिखा था- यूक्रेन में युद्ध नहीं हो।