वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 09 Mar 2022 07:40 AM IST
सार
बुधवार को रूस-यूक्रेन जंग 14 वें दिन में प्रवेश कर गई। मंगलवार को कुछ घंटों के लिए बमबारी रोकने के बाद रूसी सेना ने कीव, सूमी व अन्य शहरों में भारी बम बरसाए।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस-यूक्रेन जंग के बीच बड़ी बात कह दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को कभी जीत नहीं पाएंगे। वह भले ही किसी शहर को जीत लें, लेकिन पूरे यूक्रेन पर रूस काबिज नहीं हो पाएगा।
बुधवार को रूस-यूक्रेन जंग 14 वें दिन में प्रवेश कर गई। मंगलवार को कुछ घंटों के लिए बमबारी रोकने के बाद रूसी सेना ने कीव, सूमी व अन्य शहरों में भारी बम बरसाए। यूक्रेन में गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया है। सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी हैं और उन्हें श्वान नोंच रहे हैं।