Entertainment

RRR VS Attack VS The Kashmir Files: एसएस राजामौली के सामने नहीं टिक पाए जॉन, इतने पर सिमट कर रह गई 'द कश्मीर फाइल्स'

कोरोना महामारी की वजह से लगी पाबंदियों के कारण सिनेमाघरों के मालिकों और फिल्म इंडस्ट्री को अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ा था। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के बाद अब सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खोल दिया गया है। इसके साथ ही निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करना भी शुरू कर दिया है। साल 2022 में कुल सात फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। यदि हम बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के प्रदर्शन की बात करें तो, बुधवार को हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें द कश्मीर फाइल्स, आरआरआर और अटैक – पार्ट 1 ने क्रमश: 60 लाख, 5.6 करोड़ और 1.3 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। आइए जानते हैं इन फिल्मों का डे वाइज कलेक्शन…

आरआरआर ने निभाई मुख्य भूमिका

बुधवार को सिनेमाघरों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर के हिंदी वर्जन ने मुख्य भूमिका निभाई है। 20.07 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली फिल्म ने 13 दिनों में 204.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि एसएस राजामौली की तीसरी पैन इंडिया फिल्म की कमाई में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म वर्ल्डवाइड जल्द ही 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेगी।

ऐसा रहा RRR के 13 दिनों का कलेक्शन

दिन

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिन 1

20.07 करोड़ रुपये

दिन 2

24 करोड़ रुपये

दिन 3

31.5 करोड़ रुपये

दिन 4

17 करोड़ रुपये

दिन 5

15.02 करोड़ रुपये

दिन 6

13 करोड़ रुपये

दिन 7

12 करोड़ रुपये

पहला हफ्ता

132.59 करोड़ रुपये

दिन 8

13.5 करोड़ रुपये

दिन 9

18 करोड़ रुपये

दिन 10

20.5 करोड़ रुपये

दिन 11

7 करोड़ रुपये

दिन 12

6.5 करोड़ रुपये

दिन 13

तकरीबन 5.6 करोड़ रुपये 

कुल

204.09 करोड़ रुपये

अटैक – पार्ट 1: औंधे मुंह गिरी जॉन की फिल्म

जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक अपने शुरुआती दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। 3.51 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली अटैक ने सातवें दिन 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक-पार्ट 1’ ओटीटी बाजार पर धमाल मचा सकती है। हालांकि, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, यह वर्तमान में सिर्फ 1्र7.41 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है।

आरआरआर के सामने नहीं टिक पाए जॉन

दिन  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दिन 1 3.51 करोड़ रुपये
दिन 2 3.75 करोड़ रुपये
दिन 3 4.25 करोड़ रुपये
दिन 4 1.57 करोड़ रुपये
दिन 5 1.54 करोड़ रुपये
दिन 6 1.49 करोड़ रुपये
दिन 7 1.30 करोड़ रुपये
पहला हफ्ता 17.41 करोड़ रुपये

द कश्मीर फाइल्स – नहीं पार कर पाई 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा

द कश्मीर फाइल्स ने बुधवार को केवल 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब ट्रेड एनालिटिक्स फिल्म के 300 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने उम्मीद जता रहे थे, लेकिन विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 250 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेने में भी नाकाम रही। बॉक्स ऑफिस पर लाइफ टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली फिल्म ने अब तक 242.76 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

ऐसे बनी ब्लॉकबस्टर

दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)
दिन 1 3.55 करोड़
दिन 2 8.5 करोड़
दिन 3 15.1 करोड़
दिन 4 15.05 करोड़
दिन 5 18 करोड़
दिन 6 19.05 करोड़
दिन 7 18.05 करोड़
पहला हफ्ता 97.3 करोड़
दूसरा हफ्ता     108.97 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता 30.95 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता (इसमें गुरुवार का डेटा नहीं जोड़ा गया है।) 242.76 करोड़ रुपये

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: