Entertainment

RRR: 'आरआरआर' की सफलता से खुश हुए भल्लालदेव, राजामौली की तारीफों के बांधे पुल

एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर बहुत जल्द 250 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने वाली है। ये फिल्म अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम नाम के दो स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी है। फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और कमाई के मामले में लगातार आगे बढ़ती जा रही है। एस एस राजामौली की पिछली फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 में नजर आए राणा दग्गुबाती को ‘आरआरआर’ बहुत पसंद आई है। उन्होंने इस फिल्म की कामयाबी के लिए एस एस राजामौली को बधाई भी दी है। 

राणा दग्गुबाती ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने डायरेक्टर एस एस राजामौली की तारीफ की है। जिसके बाद ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। अभिनेता ने कहा- ‘वन इंडिया वन सिनेमा’ एक सपना था कि जब तक एक शख्स साथ नहीं थे…कैप्टन इसी के साथ आपने फिर से इस सपने को साकार किया है…एस एस राजामौली की टीम ‘आरआरआर’…तुम्हें सैल्यूट करता हूं। राणा दग्गुबाती की इस पोस्ट पर फैंस के भी खूब कमेंट्स आ रहे हैं। 

इस पोस्ट को लेकर एक यूजर ने कहा- ‘2015 में जब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पास एक भी 150 करोड़ का ग्रॉसर नहीं था…तब एस एस राजमौली और प्रभास बाहुबली के साथ आए…जिसके बाद 650 करोड़ की कमाई करके राजामौली की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी…आरआरआर तो बाहुबली के आसपास भी नहीं है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये सब बाहुबली के साथ शुरू हुआ है’। 

राणा दग्गुबाती राजामौली के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। राणा, प्रभास के साथ बाहुबली और बाहुबली 2 में भी नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने भल्लालदेव का किरदार निभाया था। फिल्म में उनको विलेन के रोल में बहुत पसंद किया गया था। बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: