बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 25 Feb 2022 06:29 PM IST
सार
Russian Rouble Climbs Off Record Low: गुरुवार को राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के यूक्रेन पर हमला करने के एलान के बाद रूसी मुद्रा रूबल अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई थी, लेकिन शुक्रवार को इसमें एक बार फिर से उछाल आया। बता दें कि बीते दिन रूबल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 89.60 पर पहुंच गया था।
पिछले कारोबारी सत्र में जबरदस्त गिरावट का समाना करने के बाद रूसी मुद्रा रूबल में शुक्रवार को उछाल आया। गौरतलब है कि बीते दिन यूक्रेन पर हमला करने के आदेश के बाद रूबल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 89.60 पर पहुंच गया था, जो आज 2.3 फीसदी बढ़कर 83.30 हो गया। यूरो के मुकाबले भी रूबल ने मजबूती दर्ज की है।
गौरतलब है कि रूसी शेयर बाजार में भी शुक्रवार को तेज उछाल देखने को मिला। मोएक्स इंडेक्स में 23 फीसदी की तेजी आई, जबकि आरटीएस में भी 28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इससे पहले गुरुवार बाजार में भारी उथल-पुथल मची थी और ज्यादातर शेयरों में 50 फीसदी तक की गिरावट आई थी।
विस्तार
पिछले कारोबारी सत्र में जबरदस्त गिरावट का समाना करने के बाद रूसी मुद्रा रूबल में शुक्रवार को उछाल आया। गौरतलब है कि बीते दिन यूक्रेन पर हमला करने के आदेश के बाद रूबल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 89.60 पर पहुंच गया था, जो आज 2.3 फीसदी बढ़कर 83.30 हो गया। यूरो के मुकाबले भी रूबल ने मजबूती दर्ज की है।
गौरतलब है कि रूसी शेयर बाजार में भी शुक्रवार को तेज उछाल देखने को मिला। मोएक्स इंडेक्स में 23 फीसदी की तेजी आई, जबकि आरटीएस में भी 28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इससे पहले गुरुवार बाजार में भारी उथल-पुथल मची थी और ज्यादातर शेयरों में 50 फीसदी तक की गिरावट आई थी।
Source link
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business news, Business News in Hindi, central bank, news in hindi, Rouble, rouble against dollar, rouble jumpes today, rouble latest value, russia latest news, russia ukraine crisis, russia ukraine war, russian currency, russian currency rouble, russian stocks, russian stocks soar, डॉलर के मुकाबले रूबल, रूबल में सुधार, रूस का शेयर बाजार, रूसी करेंसी, रूसी मुद्रा