आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। सात दिनों के इस प्यार भरे पर्व में हर दिन की अपनी अलग खासियत होती है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला ये सप्ताह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। इस प्यार के सप्ताह का पहला दिन होता है रोज डे। सभी प्यार करने वालों के लिए रोज डे का अलग ही क्रेज होता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को एक गुलाब या फिर फूलों का पूरा गुलदस्ता देकर रोज डे विश करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अपने पार्टनर से दूर होंगे। अगर आप भी इस रोमांटिक दिन पर अपने साथी से नहीं मिल पा रहे हैं तो उनको रोज डे से जुड़ा मैसेज करके अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं। इसके अलावा आप व्हाट्सएप GIF के जरिए भी रोमांटिक मैसेज और गुलाब भेज सकते हैं, जिसके बाद आपका पार्टनर जरूर खुश हो जएगा। आइए जानते हैं इस ट्रिक बारे में….