सार
horoscope 2022 varshik rashifal yearly rashifal horoscope 2022: वार्षिक राशिफल में आने वाले समय की भविष्यवाणी ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर की जाती है। इस लेख में हम जानेंगे सभी 12 राशियों के लिए नाम राशि और लग्न कुंडली राशिफल के लिहाज से कैसा बीतेगा वर्ष 2022 और क्या कहता है साल 2022 के लिए अंकज्योतिष शास्त्र?
ख़बर सुनें
विस्तार
Rashifal 2022: नया वर्ष 2022 के शुरू होने में अब मात्र 1 दिन ही शेष है। 01 जनवरी 2022 से नया वर्ष आरंभ हो जाएगा और साल 2021 बीत चुका होगा। सभी लोगों को नए वर्ष से काफी उम्मीदें रहती हैं। नया वर्ष शुरू होने पर सभी लोगों को यह जानने की इच्छा होती है कि नया वर्ष उनके जीवन में क्या लेकर आने वाला है। नौकरी कैसी रहेगी, नौकरी में प्रमोशन मिलेगा या नहीं, नई नौकरी लगेगी या पुरानी में तनख्वाह में बढ़ोतरी होगी या नहीं। नए साल में आर्थिक स्थिति कैसे रहेगी, व्यापार में मुनाफे का साल रहेगा या नहीं, परिवार में मेल-मिलाप रहेगा और सालभर सेहत कैसी रहेगी आदि इन सभी बातों को जानने की इच्छा रहती है। वार्षिक राशिफल में आने वाले समय की भविष्यवाणी ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर की जाती है। इस लेख में हम जानेंगे सभी 12 राशियों के लिए नाम राशि और लग्न कुंडली राशिफल के लिहाज से कैसा बीतेगा वर्ष 2022 और क्या कहता है साल 2022 के लिए अंकज्योतिष शास्त्र?
कुंडली राशिफल ( लग्न राशिफल 2022) और नाम राशि के आधार साल 2022 की ज्योतिषीय गणना कर रहे हैं ज्योतिषाचार्य पं. मनोज कुमार द्विवेदी, साल के 12 महीने के लिहाज से सभी राशियों के जातकों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022 ? इसे बता रहें है ज्योतिषाचार्य पं. जयगोविंद शास्त्री और अंकज्योतिष के आधार पर साल 2022 कैसा रहेगा इसे बता रहीं हैं अंक ज्योतिषाचार्य आचार्य मोहिनी भारद्वाज।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)