राखी सावंत को कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा क्वीन कहा जाता है। बीते रोज उन्होंने पोस्ट लिखकर पति रितेश संग अलग होने की जानकारी दी। राखी ने लिखा ‘सभी फैंस और मेरे प्रिय जन, हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि मैं और रितेश एक दूसरे से अलग हो गए हैं। ‘बिग बॉस’ के बाद बहुत कुछ हुआ और कई चीजें ऐसी हुईं जो मेरे कंट्रोल से बाहर थीं। हम लोगों ने बहुत कोशिश की, लेकिन आखिर में यही फैसला किया हम दोनों अपनी लाइफ अलग-अलग बिताएं।’
इलेश पारुंजवाला
राखी सावंत की जिंदगी (Rakhi Sawant) काफी उतार चढ़ाव वाली रही है। अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में मुकाम हासिल कर चुकीं राखी सावंत रितेश से पहले भी अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही हैं। राखी सावंत का साल 2009 में स्वयंवर हुआ था। इस रियेलिटी शो में उन्हें उनका हमसफर मिल गया था। राखी ने एनआरआई इलेश पारुंजवाला से सगाई भी कर ली थी लेकिन बाद में राखी ने खुद राहें अलग कर लीं। राखी ने ये सगाई पैसों के लिए की थी, उन्होंने बाद में इसका खुलासा भी किया था।
दीपक कलाल के शादी का एलान और ड्रामा
राखी सावंत ने 2018 में एलान किया था कि वे दीपक कलाल के साथ शादी करने जा रही हैं। शादी की डेट 31 दिसंबर 2018 फाइनल की गई और वेन्यू लॉस एंजेलिस तय किया गया था। इतना ही नहीं राखी ने लाइव हनीमून मनाने का भी एलान किया। हालांकि ये शादी हो नहीं पाई और ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट साबित हुआ।
रितेश संग शादी भी नहीं थी लीगल
राखी सावंत का तीन साल तक डांसर अभिषेक अवस्थी के साथ अफेयर चला। राखी ने कथित तौर पर 2019 में एनआरआई रितेश संग शादी की। हालांकि बिग बॉस 15 से पहले तक राखी के पति रितेश को किसी ने नहीं देखा था। हालांकि, जब बिग बॉस से राखी बाहर आईं तो उन्होंने कहा कि उन्होंने रितेश से लीगल तरीके से शादी नहीं की है। रितेश पहले से शादीशुदा हैं। रितेश की पहली पत्नी का नाम स्निग्धा है। स्निग्धा का इंटरव्यू भी सामने आया था, जिसमें स्निग्धा ने रितेश पर मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।