Entertainment

Radhe Shyam: फिल्म के खराब प्रदर्शन पर पूजा हेगड़े ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है

बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्म राधेश्याम बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म को देश भर में 5 भाषाओं में रिलीज किया गया था। 3700 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। ऐसे में हाल ही में इस फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेत्री नजर आईं पूजा हेगड़े ने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए पूजा हेगड़े ने फिल्म की नाकामयाबी को लेकर बात की। हाल ही में एक बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है, लेकिन मेरा विश्वास है कि कभी-कभी आप फिल्म देखते हैं और आपके मन में आता है कि यह फिल्म ठीक-ठाक है। लेकिन बाद में उसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल जाती है।

अभिनेत्री ने आगे कहा कि कभी-कभी कुछ ऐसी फिल्में भी होती है, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती लेकिन जब आप उन फिल्मों को कभी देखते हैं तो आप कहते हैं कि पता नहीं यह फिल्म क्यों नहीं चली, जबकि यह तो अच्छी नहीं थी। इसीलिए मुझे ऐसा लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है।

350 करोड़ के बजट से यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री की ब्लॉकबस्टर द कश्मीर फाइल्स के साथ रिलीज की गई थी। हालांकि, फिल्म को द कश्मीर फाइल्स से काफी काफई पीछे रह गई। दरअसल शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी धीमी रफ्तार से कमाई शुरू की। फिल्म ने 6 दिनों में दुनिया भर में सिर्फ 184 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है। साथ ही फिल्म हिंदी पट्टी के दर्शकों को भी सिनेमाघरों में लाने में नाकाम रही।

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 1970 के दशक के यूरोप की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्में पूजा हेगड़े और प्रभास के अलावा भाग्यश्री, कृष्णम राजू, सचिन खेडेकर और प्रियदर्शी भी नजर आए हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम भाषा में भी रिलीज की गई है। लेकिन  इस फिल्म का बुखार साउथ के लोगों के दिलों से भी उतरता नजर आ रहा है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: