Tech
Q3 5G Mobile Sales Report 2021: एपल ने बेचे सबसे ज्यादा 5G स्मार्टफोन, दूसरे नंबर पर रही Xiaomi
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 24 Dec 2021 11:07 AM IST
सार
इस अवधि में Honor 5जी के मामले में सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ ब्रांड बनकर उभरा है। इस दौरान Honor 50 5G, Honor 50 SE और Honor 50 Pro 5G सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन के रूप में सामने आए हैं।
Q3 5g स्मार्टफोन बिक्री रिपोर्ट 2021
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दूसरे नंबर पर शाओमी और तीसरे नंबर पर सैमसंग रहा है। सबसे ज्यादा 5जी फोन बेचने के मामले में Oppo चौथे नंबर पर है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस दौरान Xiaomi की परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा बढ़ी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप के मार्केट में सैमसंग नंबर-1 है, जबकि ग्लोबल लेवल पर एपल ने बाजी मारी है। ओप्पो ने चाइनीज बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। सैमसंग ने तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा Samsung Galaxy Z Flip 3, Galaxy S21 Ultra और गैलेक्सी A सीरीज के फोन बेचे हैं।
वहीं इस अवधि में Honor 5जी के मामले में सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ ब्रांड बनकर उभरा है। इस दौरान Honor 50 5G, Honor 50 SE और Honor 50 Pro 5G सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन के रूप में सामने आए हैं।
बता दें कि इसी साल सितंबर में एपल ने आईफोन 13 सीरीज लॉन्च की है जिसके तहत iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। आईफोन 13 मिनी इस सीरीज का सबसे छोटा और सबसे सस्ता मॉडल है।
दूसरे नंबर पर iPhone 13 का नाम है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आईफोन 13 सीरीज के साथ एपल ने 64 जीबी की स्टोरेज को खत्म कर दिया है यानी सभी आईफोन कम-से-कम 128 जीबी स्टोरेज के साथ खरीदे जाएंगे।
विस्तार
दूसरे नंबर पर शाओमी और तीसरे नंबर पर सैमसंग रहा है। सबसे ज्यादा 5जी फोन बेचने के मामले में Oppo चौथे नंबर पर है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस दौरान Xiaomi की परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा बढ़ी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप के मार्केट में सैमसंग नंबर-1 है, जबकि ग्लोबल लेवल पर एपल ने बाजी मारी है। ओप्पो ने चाइनीज बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। सैमसंग ने तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा Samsung Galaxy Z Flip 3, Galaxy S21 Ultra और गैलेक्सी A सीरीज के फोन बेचे हैं।
वहीं इस अवधि में Honor 5जी के मामले में सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ ब्रांड बनकर उभरा है। इस दौरान Honor 50 5G, Honor 50 SE और Honor 50 Pro 5G सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन के रूप में सामने आए हैं।
बता दें कि इसी साल सितंबर में एपल ने आईफोन 13 सीरीज लॉन्च की है जिसके तहत iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। आईफोन 13 मिनी इस सीरीज का सबसे छोटा और सबसे सस्ता मॉडल है।
दूसरे नंबर पर iPhone 13 का नाम है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आईफोन 13 सीरीज के साथ एपल ने 64 जीबी की स्टोरेज को खत्म कर दिया है यानी सभी आईफोन कम-से-कम 128 जीबी स्टोरेज के साथ खरीदे जाएंगे।