Entertainment

Pushpa: फिल्म पुष्पा से प्रभावित अनुपम खेर ने जमकर की अल्लू अर्जुन की तारीफ, जाहिर की ऐसी इच्छा

अनुपम खेर, अल्लू अर्जुन
– फोटो : सोशल मीडिया

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। अभिनेता की यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दर्शकों के लिए यह फिल्म बेहतरीन एंटरटेनर साबित हुई है। फिल्म ने साउथ ही नहीं बल्कि पूरे देश में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। यही वजह है कि  इसे देशभर में काफी पसंद किया जा रहा है।

खासकर फिल्म में अलग अंदाज में नजर आए अभिनेता अल्लू अर्जुन की अदाकारी दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म में अपने बेहतरीन डायलॉग, दमदार अभिनय और डांस मूव्स के चलते अल्लू अर्जुन सभी के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं। इस फिल्म का जादू आम से लेकर खास सभी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई इस फिल्म से जुड़ा वीडियो शेयर करता रहता है। इसी बीच अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी यह फिल्म देखने के बाद अल्लू अर्जुन पर टिप्पणी की है।

अनुपम खेर
– फोटो : सोशल मीडिया

अनुपम खेर ने फिल्म में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग से प्रभावित होकर सोशल मीडिया पर एक्टर की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं इस दौरान अनुपम खेर ने फिल्म की तारीफ करते हुए भविष्य में अल्लू अर्जुन के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की है।

अनुपम खेर
– फोटो : सोशल मीडिया

अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, पुष्पा देखी। वास्तविक अर्थों में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर है। बिल्कुल पैसा वसूल। प्रिय अल्लू अर्जुन आप एक रॉकस्टार है। फिल्म में आपकी सभी बारीकियां और अभिनय बेहद पसंद आया। उम्मीद है जल्द ही आपके साथ काम करूंगा। फिल्म की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। जय हो।


पुष्पा दा राइज
– फोटो : insta/pushpa_film_

गौरतलब है कि फिल्म ने कम समय में ही कई रिकॉर्ड कायम कर लिए है। बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिल्म के हिंदी वर्जन ने सौ करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना ली है। जबकि दुनियाभर में यह फिल्म पहले ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने सिनेमाघरों के बाद अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज कर दिया है।


पुष्पा द राइज
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

फिल्म पुष्पा की बात करें तो अल्लू अर्जुन की यह ब्लॉकस्टर फिल्म 17, दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिका में नजर आए। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है।

 


Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: