Entertainment

Punjab Election Results: कपिल शर्मा ने भगवंत मान को दी ऐतिहासिक जीत की बधाई, कहा- आपने इतिहास रच दिया

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी एक बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है। आप ने पंजाब में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। पंजाब में आप का खास चेहरा रहे भगवंत मान ने भी जीत हासिल है। ऐसे में वह पार्टी के सीएम चेहरे के रुप में भी देखे जा रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भगवंत मान को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। ये तस्वीर कपिल की शादी की है, जिसमें भगवंत मान उनको बधाई देने के लिए शामिल हुए थे।

तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने लिखा- इतिहास उन्हें याद करता है जो इतिहास रचते हैं। भगवंत मान पाजी को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपने न केवल चुनाव जीता बल्कि पंजाब का दिल भी जीता। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपके नेतृत्व में पंजाब तरक्की करे और नई ऊंचाइयों को छुए। आपको ढेर सारा प्यार और सम्मान। 

भगवंत मान को टीवी शो ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से लोकप्रियता मिली। इसके अलावा भी उन्होंने कई कॉमेडी शो में अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से दर्शकों को खूब हंसाया है। ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भगवंत मान और कपिल शर्मा एक ही शो का हिस्सा थे। दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती है।

गौरतलब है कि भगवंत मान ने धूरी विधानसभा सीट से 58,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। उनकी पार्टी ने कुल सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को 18, बीजेपी को 2 और अकाली दल को 4 सीटें मिली हैं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: