स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरू
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 22 Jan 2022 01:30 PM IST
सार
पुणेरी पलटन आज बेंगलुरू बुल्स का सामना करेगी। वहीं यू मुंबा के सामने तेलगू टाइटंस की टीम होगी। तीसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। जानिए आप ये तीनों मैच कहां देख सकते हैं।
प्रो कबड्डी लीग
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में आज तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पुणेरी पलटन और बेंगलुरू बुल्स के बीच होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला यू मुंबा और तेलगू टाइटंस के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरू और पुणे दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारी हैं, लेकिन11वें स्थान पर काबिज पुणेरी पलटन के लिए जीत ज्यादा जरूरी है। यह टीम पीकेएल सीजन आठ में अब तक अपने 11 मैचों में सिर्फ 22 अंक हासिल कर पाई है और टॉप छह टीमों में जगह बनाने के लिए उन्हें हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
बेंगलुरु बुल्स के पास 40 अंक हैं और यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर शनिवार को यह टीम जीतती है तो अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। तेलुगु टाइटंस ने अपना पिछला मैच जीता था और इस मैच में अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। यू मुंबा पिछले चार मैचों में कोई जीत नहीं हासिल कर पाई है। इस मैच में यह टीम जीत की राह पर वापस लौटने की कोशिश करेगी।
दीपक निवास हुड्डा की अगुवाई वाली जयपुर पिंक पैंथर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अंकतालिका में टॉप-6 में जगह बनाने की कोशिश में है। वहीं तमिल थलाइवाज की टीम अंकतालिका में उनसे सिर्फ एक स्थान पीछे है। इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत काफी रोमांचक होगी।
आज कितने मैच खेले जाएंगे?
आज तीन मैच होने हैं। पहला मैच बेंगलुरू बुल्स और पुणेरी पलटन और दूसरा मुकाबला यू मुंबा और तेलगू टाइटंस के बीच खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा।
कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले?
पहला मैच शाम साढ़े सात (7:30 PM) बजे शुरू होगा। दूसरा मैच रात साढ़े आठ (8.30 PM) बजे खेला जाएगा और तीसरा मैच रात साढ़े नौ (9.30 PM) बजे खेला जाएगा।
मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस चैनल पर होगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस टूर्नामेंट का प्रसारण किया जा रहा है। स्टार स्पोर्ट्स पांच भाषाओं में इस मैच का प्रसारण करेगा। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तेलगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में यह मैच देखा जा सकता है।
लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।
बेंगलुरु बुल्स की संभावित टीम
पवन सहरावत, चंद्रन रंजीत, महेंद्र सिंह, सौरभ नंदल, अमन, भरत, अमित श्योराण।
पुणेरी पलटन की संभावित टीम
असलम इनामदार, विश्वास एस/मोहित गोयत, नितिन तोमर, विशाल भारद्वाज, अबीनेश नादराजन, बलदेव सिंह/सोमबीर, संकेत सावंत।
यू मुंबा की संभावित टीम
अभिषेक सिंह, वी अजित कुमार, अजिंक्य कापरे, हरेंद्र कुमार, आशीष सांगवान, फजल अत्राचली, रिंकू शर्मा।
तेलगू टाइटंस की संभावित टीम
रजनीश दलाल, अंकित बेनीवाल, आदर्श टी, प्रिंस डी, सुरिंदर सिंह, संदीप कंडोला, आकाश चौधरी।
तमिल थलाइवाज की संभावित टीम
मंजीत दहिया, के प्रपंजन, भवानी राजपूत, मोहित जाखड़, सुरजीत, सागर कृष्णा, सागर राठी।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम
अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, नवीन बज़ाद, विशाल लाथेर, अमित खरब, संदीप धुल, साहुल कुमार।