प्रीति जिंटा (Preity Zinta Birthday) का आज अपना जन्मदिन है। मॉडलिंग और एड फिल्म करने के बाद प्रीति ने मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। प्रीति की गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में होती है। उन्होंने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से प्रीति फिल्मों से थोड़ी दूर हैं। लेकिन आईपीएल के सीजन में वह भारत में ही रहती हैं। अपने करियर में प्रीति जिंटा ने सबसे ज्यादा काम सलमान खान के साथ किया है।
Entertainment
Preity Zinta: जब लीक हो गया था सलमान का ऑडियो टेप, प्रीति जिंटा संग रिलेशन पर की थी बात
सलमान ने की थी प्रीति जिंटा संग रिश्ते की बात
सलमान खान और प्रीति जिंटा बहुत अच्छे दोस्त भी हैं लेकिन, एक ऑडियो टेप वायरल होने के बाद दोनों के लिंक अप की खबरें आई थीं। इस कथित ऑडियो टेप में सलमान ने प्रीति के साथ बेडरूम रिलेशन की बात ऐश्वर्या राय से कही थी। उस दौरान प्रीति नेस वाडिया संग रिलेशन में थीं।
नेस वाडिया और प्रीति जिंटा का हुआ ब्रेकअप
नेस वाडिया और प्रीति जिंटा के बीच इस टेप को लेकर काफी दफा बहस हुई। खबरों की मानें तो जब नेस ने प्रीति से उनकी वर्जिनिटी का सबूत मांगा, उस वक्त दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। अच्छी खबर ये रही कि बाद में ये टेप फेक साबित हुआ था लेकिन उन्होंने इस टेप को लीक करने वाली संस्था पर केस कर दिया।
इन फिल्मों में बनीं दोनों की जोड़ी
प्रीति जिंटा और सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर पांच बार साथ नजर आए। दोनों को एक साथ ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘जान ए मन’ और ‘हीरोज’ फिल्मों में रोमांस करते हुए देखा गया। प्रीति जिंटा ने खुद एक बार कुबूल किया था कि वह सलमान के नाम की दीवानी रही हैं।