टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 04 Jan 2022 03:53 PM IST
सार
पोर्टोनिक्स की नई Kronos Y1 स्मार्टवॉच 1.75 इंच के HD डायनामिक डिस्प्ले और सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 वर्जन है। इसके साथ ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है।
पोर्ट्रोनिक्स क्रोनोस Y1 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च
– फोटो : amarujala
ख़बर सुनें
विस्तार
पोर्टोनिक्स की नई Kronos Y1 स्मार्टवॉच 1.75 इंच के HD डायनामिक डिस्प्ले और सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 वर्जन है। इसके साथ ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है। आपके फोन पर आने वाले सभी सोशल मीडिया नोटिफिकेशन्स भी ऑटोमेटिकली आपकी स्मार्टवॉच पर डाइवर्ट हो जाएंगे।
इस स्मार्टवॉच की मदद से आप ब्लड प्रेशर और हार्टरेट के अलावा ब्लड में SPO2 यानी ऑक्सीजन लेवल को भी मॉनिटर कर सकते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच कई स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है, तो आप इसकी मदद से स्लीप मॉनिटरिंग वॉकिंग, रनिंग आदि को करते हुए अपने फिटनैस के लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
वाटर रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP67 की रेटिंग मिली है तो ऐसे में आप स्विमिंग भी कर सकते हैं। अचानक पानी गिर जाने के कारण वॉच खराब होने की चिंता भी आपको नहीं सताएगी। पोर्टोनिक्स की यह स्मार्टवॉच 200 से अधिक कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज के साथ आती है।
साथ ही इसमें इन-बिल्ट म्यूजिक कंट्रोलर भी है, जिससे आप जब चाहें अपने पसंदीदा संगीत का लुत्फ उठा सकते हैं। स्मार्टवॉच की स्क्रीन पर सभी कंट्रोल्स हैं। पोर्टोनिक्स Kronos Y1 स्मार्टवॉच को 3,399 रुपये की कीमत पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट और अमेजन से ब्लैक और ग्रे कलर में 12 महीने की वारंटी के साथ खरीदा जा सकता है।