नए साल में ओटीटी प्लेटफार्म भी एक नए सिरे से लोगों का मनोरंजन करने को तैयार है। अभी हाल ही में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा को रिलीज किया गया है और अब एक और बेव सीरीज ये काली काली आंखें आज नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का मनोरंजन करेगी। इस बेव सीरीज में दर्शकों को रोमांस के साथ ही एक्शन भी देखने को मिलेगा। ये फिल्म लव एंगल के साथ ही क्राइम थ्रिलर बेस्ड है। इसका टीजर भी रिलीज किया गया है, जिसे देखकर लग रहा है कि ‘ये काली काली आंखें’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है।
ये काली काली आंखे को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। बेव सीरीज में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र काला और अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक्टर के तौर पर ‘ये काली काली आंखें’ ताहिर राज भसीन के करियर की शुरुआत है।
लव एंगल के साथ होगी क्राइम थ्रिलर-
वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ एक लव एंगल होने के साथ ही क्राइम थ्रिलर भी है। इस फिल्म में एक्शन के साथ हो लोगों को रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा। हालांकि ट्रेलर से ही इस वेब सीरीज की पूरी कहानी सामने आ चुकी है। ये काली काली आंखें की कहानी एक पॉलिटिशियन की बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लड़के से शादी करने के लिए कुछ भी कर सकती है, तो वहीं लड़का भी उससे बचने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
