सार
बेस्ट डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में भारतीय कहानी पर आधारित डॉक्युमेंट्री राइटिंग विद फायर ने 94वें ऑस्कर एकेडमी अवॉर्ड्स में अपनी जगह बना ली है।
दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक एकेडमी अवॉर्ड्स के इस साल के नॉमिनेशन का एलान हो गया है। इस साल कई बड़ी फिल्में इस अवॉर्ड में अपनी जीत की दावेदारी पेश करने वाली हैं। ऐसे में भारतीय दर्शक को भी इस साल ऑस्कर अवॉर्ड से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन भारत की तरफ से भेजी गईं अभिनेता सूर्या की जय भीम और मोहनलाल की मराक्कर फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में जगह नहीं बना सकीं। हालांकि, भारतीय कहानी पर आधारित डॉक्युमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ ने डॉक्युमेंट्री श्रेणी में अपना स्थान पक्का कर लिया है। बता दें कि यह फिल्म भारतीय दलित महिलाओं द्वारा निकाले जाने वाले अखबार ‘खबर लहरिया’ पर आधारित है। 94वें एकेडमी अवॉर्ड की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। दर्शक इसे ऑफिशियल यूट्यूब और एबीसी पर देख सकते हैं।
थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित “राइटिंग विद फायर” दलित महिलाओं द्वारा संचालित भारत के एकमात्र समाचार पत्र ‘खबर लहरिया’ की कहानी है। इस डॉक्युमेंट्री में मुख्य रिपोर्टर मीरा के नेतृत्व वाले दलित महिलाओं के महत्वाकांक्षी समूह की कहानी को दिखाया गया है, जो प्रासंगिक बने रहने के लिए प्रिंट से डिजिटल माध्यम में स्विच करती हैं।
स्मार्टफोन और उन्हें परिभाषित करने वाले साहस और दृढ़ विश्वास के साथ, खबर लहरिया के पत्रकार अपने क्षेत्र में अन्याय की जांच और दस्तावेजीकरण करते हैं। वे स्थानीय पुलिस बल की अक्षमता पर सवाल उठाते हैं, जाति और लिंग हिंसा के शिकार लोगों की सुनते हैं और उनके साथ खड़े होते हैं। धमकी का सामना करते हैं और अपने समाज के मानदंडों को चुनौती देते हैं जो उनकी यात्रा में अन्याय को कायम रखते हैं।
इस साल ऑस्कर अवार्ड के लिए चुनी गई एक्ट्रेसेस की बात करें तो इसमें जेसिका चैस्टन, ओलिविया कोलमैन, निकोल किडमैन, पेनेलोप क्रूज, क्रिस्टिन स्टीवर्टर्ट का नाम शामिल है। वहीं, बेस्ट डायरेक्टर की लिस्ट की बात करें तो इसमें स्टीवन स्पिलबर्ग, जेन कैम्पियन, पॉल थॉमस एंडरसन जैसे निर्देशक का नाम चुना गया है। जबकि बेस्ट पिक्चर में डून, कोडा, डोंट लूक अप, द पावर ऑफ गॉड, वेस्ट साइड स्टोरी, नाईटमेयर एले, किंग रिचर्ड जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
विस्तार
दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक एकेडमी अवॉर्ड्स के इस साल के नॉमिनेशन का एलान हो गया है। इस साल कई बड़ी फिल्में इस अवॉर्ड में अपनी जीत की दावेदारी पेश करने वाली हैं। ऐसे में भारतीय दर्शक को भी इस साल ऑस्कर अवॉर्ड से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन भारत की तरफ से भेजी गईं अभिनेता सूर्या की जय भीम और मोहनलाल की मराक्कर फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में जगह नहीं बना सकीं। हालांकि, भारतीय कहानी पर आधारित डॉक्युमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ ने डॉक्युमेंट्री श्रेणी में अपना स्थान पक्का कर लिया है। बता दें कि यह फिल्म भारतीय दलित महिलाओं द्वारा निकाले जाने वाले अखबार ‘खबर लहरिया’ पर आधारित है। 94वें एकेडमी अवॉर्ड की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। दर्शक इसे ऑफिशियल यूट्यूब और एबीसी पर देख सकते हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
best actor nominations oscars 2022, best actress nominations oscer 2022, best documentary feature, Entertainment News in Hindi, Hollywood Hindi News, Hollywood News in Hindi, Oscar awards 2022, oscar nominations 2022, oscars 2022 date, oscars 2022 nominations list, writing with fire