Entertainment

Oscars 2022: 'कोडा' को मिला ऑस्कर में स्टैंडिंग ओवेशन, विल स्मिथ और जैसिका चैस्टेन समेत ये रही विजेताओं की पूरी लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 28 Mar 2022 10:09 AM IST

सार

हुमा कुरैशी की ‘आर्मी ऑफ द डेड’ को मिला फैंस च्वाइस अवॉर्ड मिला।  विल स्मिथ और जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्टर्स का अकादमी पुरस्कार मिला है। वहीं ‘कोडा’ को बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया है।

ख़बर सुनें

कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में में ऑस्कर पुरस्कार का आयोजन किया गया। विल स्मिथ और जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्टर्स का अकादमी पुरस्कार मिला है। वहीं ‘कोडा’ को बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला है। भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर को भी इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही। हुमा कुरैशी की ‘आर्मी ऑफ द डेड’ को मिला फैंस च्वाइस अवॉर्ड मिला। इस साल जेन कैंपियन की फिल्म द पावर ऑफ द डॉग को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले। ड्यूक फिल्म को सबसे ज्यादा 6 ऑस्कर मिले।

चलिए जानते हैं विजेताओं की पूरी लिस्ट

  • बेस्ट फिल्म- कोडा

  • बेस्ट एक्ट्रेस – Jessica Chastain को The Eyes of Tammy Faye के लिए

  • बेस्ट एक्टर-  विल स्मिथ को किंग रिचर्ड के लिए

  • बेस्ट डायरेक्टर- Jane Campion को Power of the Dog के लिए

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर – Summer of Soul 

  • बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- बिली एलीश को जेम्स बॉन्ड के गाने नो टाइम टू डाय के लिए 

  • फैंस च्वाइस अवॉर्ड – आर्मी ऑफ द डेड

  • बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- शॉन हेडर को कोडा के लिए

  • बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले – Kenneth Branagh ने Belfast के लिए

  • लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द लॉन्ग गुडबाय

 

 

 

 

 

  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- Jenny Beavan 

  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म – ‘ड्राइव माय कार’

  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- कोडा के लिए Troy Kotsur को

  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर – encanto

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- अरियाना डिबोस को West Side Story के लिए

Dune फिल्म को अब तक छह ऑस्कर मिल चुके हैं। ड्यून के लिए ग्रेग फ़्रैसर ने सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार जीता।

  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग
  • बेस्ट ओरिजनल स्कोर
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
  • बेस्ट साउंड
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

विस्तार

कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में में ऑस्कर पुरस्कार का आयोजन किया गया। विल स्मिथ और जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्टर्स का अकादमी पुरस्कार मिला है। वहीं ‘कोडा’ को बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला है। भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर को भी इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही। हुमा कुरैशी की ‘आर्मी ऑफ द डेड’ को मिला फैंस च्वाइस अवॉर्ड मिला। इस साल जेन कैंपियन की फिल्म द पावर ऑफ द डॉग को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले। ड्यूक फिल्म को सबसे ज्यादा 6 ऑस्कर मिले।

चलिए जानते हैं विजेताओं की पूरी लिस्ट

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: