सार
Oppo Reno 7 सीरीज की कीमत भारतीय बाजार में 25,000 से 45,000 रुपये के बीच होगी। Oppo Reno 7 5G की कीमत 28,000 से 31,000 रुपये के बीच होगी
Oppo Reno 7 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Oppo इंडिया ने ट्वीट करके कंफर्म किया है कि Oppo Reno 7 सीरीज की लॉन्चिंग भारत में 4 फरवरी 2022 को होगी। उम्मीद की जा रही है कि Oppo Reno 7 सीरीज के तहत Oppo Reno 7 5G, Oppo Reno 7 Pro 5G और Oppo Reno 7 SE 5G जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। ये तीनों फोन पिछले साल चीन में लॉन्च हो चुके हैं।
Oppo Reno 7 सीरीज की संभावित कीमत
वास्तविक कीमत के बारे में तो लॉन्चिंग के बाद ही जानकारी मिलेगी, लेकिन कुछ लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन की संभावित कीमत के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 7 सीरीज की कीमत भारतीय बाजार में 25,000 से 45,000 रुपये के बीच होगी। Oppo Reno 7 5G की कीमत 28,000 से 31,000 रुपये के बीच होगी, वहीं Oppo Reno 7 Pro 5G को 41,000 से 43,000 रुपये के बीच पेश किया जाएगा।
Oppo Reno 7 सीरीज की स्पेसिफिकेशन
OPPO ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि Reno 7 Pro 5G और Reno7 5G के साथ एयरक्राफ्ट लेजर डायरेक्ट इमेजिंग (LDI) टेक्नोलॉजी वाली डिजाइन मिलेगी। टीजर के मुताबिक ओप्पो की इस अपकमिंग सीरीज के फोन के साथ आईफोन 13 जैसी फ्लैट डिजाइन मिलेगी।
कंपनी ने कहा है कि Reno 7 Pro के साथ ड्युरेबल एल्यूमीनियम फ्रेम मिलेगा। इसके अलावा फोन के किनारे फ्लैट होंगे। फनो में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास भी होगा। फोन का वजन 180 ग्राम होगा।
Oppo Reno 7 5G को भी भारत में उसी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलेगा, हालांकि प्रो मॉडल के साथ मीडियाटेक Dimensity 1200-Max प्रोसेसर मिलेगा। Oppo Reno 7 सीरीज की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।
ओप्पो इंडिया की वेबसाइट पर अपकमिंग फोन को लेकर माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। ओप्पो ने दावा किया है कि Oppo Reno 7 सीरीज के फोन, दुनिया के पहले ऐसे फोन होंगे जिनमें Sony IMX709 (32 मेगापिक्सल) सेंसर मिलेगा। फोन में और लेंस Sony IMX766 (50 मेगापिक्सल) मिलेगा।
विस्तार
Oppo Reno 7 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Oppo इंडिया ने ट्वीट करके कंफर्म किया है कि Oppo Reno 7 सीरीज की लॉन्चिंग भारत में 4 फरवरी 2022 को होगी। उम्मीद की जा रही है कि Oppo Reno 7 सीरीज के तहत Oppo Reno 7 5G, Oppo Reno 7 Pro 5G और Oppo Reno 7 SE 5G जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। ये तीनों फोन पिछले साल चीन में लॉन्च हो चुके हैं।
Oppo Reno 7 सीरीज की संभावित कीमत
वास्तविक कीमत के बारे में तो लॉन्चिंग के बाद ही जानकारी मिलेगी, लेकिन कुछ लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन की संभावित कीमत के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 7 सीरीज की कीमत भारतीय बाजार में 25,000 से 45,000 रुपये के बीच होगी। Oppo Reno 7 5G की कीमत 28,000 से 31,000 रुपये के बीच होगी, वहीं Oppo Reno 7 Pro 5G को 41,000 से 43,000 रुपये के बीच पेश किया जाएगा।
Oppo Reno 7 सीरीज की स्पेसिफिकेशन
OPPO ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि Reno 7 Pro 5G और Reno7 5G के साथ एयरक्राफ्ट लेजर डायरेक्ट इमेजिंग (LDI) टेक्नोलॉजी वाली डिजाइन मिलेगी। टीजर के मुताबिक ओप्पो की इस अपकमिंग सीरीज के फोन के साथ आईफोन 13 जैसी फ्लैट डिजाइन मिलेगी।
कंपनी ने कहा है कि Reno 7 Pro के साथ ड्युरेबल एल्यूमीनियम फ्रेम मिलेगा। इसके अलावा फोन के किनारे फ्लैट होंगे। फनो में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास भी होगा। फोन का वजन 180 ग्राम होगा।
Oppo Reno 7 5G को भी भारत में उसी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलेगा, हालांकि प्रो मॉडल के साथ मीडियाटेक Dimensity 1200-Max प्रोसेसर मिलेगा। Oppo Reno 7 सीरीज की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।
ओप्पो इंडिया की वेबसाइट पर अपकमिंग फोन को लेकर माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। ओप्पो ने दावा किया है कि Oppo Reno 7 सीरीज के फोन, दुनिया के पहले ऐसे फोन होंगे जिनमें Sony IMX709 (32 मेगापिक्सल) सेंसर मिलेगा। फोन में और लेंस Sony IMX766 (50 मेगापिक्सल) मिलेगा।
Source link
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, oppo, Oppo reno 7 5g, oppo reno 7 pro 5g, oppo reno 7 pro price, oppo reno 7 se 5g, oppo reno 7 series, oppo reno 7 series launch date in india, oppo reno 7 series price, oppo reno 7 series price in india, oppo upcoming phone, Technology News in Hindi