इसके अलावा इसके साथ बैलेंस ऑडियो आउटपुट का भी सपोर्ट है। Oppo Enco M32 को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP55 की रेटिंग मिली है। Oppo Enco M32 की कीमत 1,799 रुपये है, हालांकि 9-11 फरवरी तक इसकी बिक्री 1,499 रुपये में हुई थी। Oppo Enco M32 के ग्रीन वेरियंट को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि क्या 2,000 रुपये की कीमत में Oppo Enco M32 एक बेस्ट वायरलेस नेकबैंड है?
इसके अलावा इसमें डुअल डिवाइस स्विचिंग है। Oppo Enco M32 को IP55 की रेटिंग है। ऐसे में पानी या धूल से यह जल्दी खराब नहीं होगा। इसकी बैटरी को लेकर 28 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। नेकबैंड के साथ फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 20 घंटे का प्लेबैक मिलेगा। इसमें 220mAh की बैटरी है जो कि 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। ओप्पो के इस नेकबैंड का वजन 26.8 ग्राम है।
Oppo Enco M32 काफी फ्लैक्सिबल (लचीला) है। किसी कारणवश मुड़ जाने के बाद भी खराब होने का खतरा बहुत ही कम है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP55 की रेटिंग मिली है जो कि बड़ी बात है। दोनों बड्स के साथ मैग्नेटिक लिंक मिलता है। दोनों बड्स के आपस में कनेक्ट होने के बाद म्यूजिक अपने आप पॉज हो जाती है। Oppo Enco M32 को न्वाइज आइसोलेशन के लिहाज से डिजाइन किया गया है। नेकबैंड की बॉडी की फिनिशिंग ग्लॉसी है। इसके साथ तीन सिलिकॉन ईयर टिप्स मिलते हैं। चार्जिंग के लिए टाईप-सी केबल भी मिलता है।
Oppo Enco M32 के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 मिलता है जिसके साथ SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक का भी सपोर्ट है। इसमें 10mm का डायनेमिक ड्राइवर मिलता है जिसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 20-20,000Hz है। इसके साथ डुअल डिवाइस फास्ट स्विचिंग भी मिलती है। दो डिवाइस के बीच स्विच करने के लिए आपको वॉल्यूम अप और डाउन बटन को एक साथ दो सेकेंड के लिए दबाना होगा। अब जहां तक साउंड क्वॉलिटी की बात है तो Oppo Enco M32 के साथ रिव्यू के दौरान हमें शानदार क्वॉलिटी का अनुभव हुआ।
कॉलिंग से लेकर म्यूजिक तक हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। Oppo Enco M32 का बास बेहतरीन है। इस्तेमाल के दौरान आपको एक अलग ही साउंड क्वॉलिटी का अनुभव होगा। कनेक्टिविटी को लेकर रिव्यू के दौरान हमें कोई समस्या नहीं हुई। रिव्यू के लिए हमनें Oppo Enco M32 को आईफोन 13 प्रो के साथ इस्तेमाल किया। इनडोर से आउटडोर तक में इसे आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात है कि Oppo Enco M32 की आवाज कानों में चुभती नहीं है। कॉलिंग के दौरान क्लियर आवाज मिलती है।
तो कुल मिलाकर यदि आपका बजट 2,000 रुपये है और आप Oppo Enco M32 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको निराशा हाथ नहीं लगेगी। बैटरी लाइफ से लेकर साउंड क्वॉलिटी तक में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।