न्यूज डेस्क, अमर अजाला, नई दिल्ली
Published by: सुभाष कुमार
Updated Wed, 08 Dec 2021 05:11 AM IST
सार
राष्ट्रमंडल खेलों की क्वालिफाइंग चैंपियनशिप के लिए छह सदस्यीय टीम दो दिसंबर को भेज दी गई थी, जबकि चीफ कोच विजय शर्मा की अगुवाई में बाकी 19 सदस्यीय टीम सोमवार को एनआईएस पटियाला से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
ओमिक्रॉन वैरिएंट से अब तक कहीं भी मौत का मामला सामने नहीं आया है।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ओमिक्रॉन के चलते दुनिया भर में हवाई यात्राओं पर लगी पाबंदी के चलते चैंपियनशिप के लिए भारोत्तोलन टीम को दो टुकड़ों में भेजा गया। राष्ट्रमंडल खेलों की क्वालिफाइंग चैंपियनशिप के लिए छह सदस्यीय टीम दो दिसंबर को भेज दी गई थी, जबकि चीफ कोच विजय शर्मा की अगुवाई में बाकी 19 सदस्यीय टीम सोमवार को एनआईएस पटियाला से दिल्ली के लिए रवाना हुई। संक्रमित फीजियो को एनआईएस के बाहर साई सेंटर के हॉस्टल में एकांतवास में भेज दिया गया। चैंपियनशिप में जेरमी लालरिनुनगा (67भारवर्ग), अचिंता श्योली (73) अजय सिंह (96), हिमाचल के विकास ठाकुर (109), झिल्ली डालबेहरा (49), यूपी की पूनम यादव (76), पूर्णिमा यादव (प्लस 87) समेत कुल 19 लिफ्टर शिरकत कर रहे हैं।