Business

Nuvoco Vistas IPO: बाजार में फीकी रही शुरुआत, इश्यू प्राइस से 99 रुपये नीचे सूचीबद्ध हुए शेयर

Nuvoco Vistas IPO: बाजार में फीकी रही शुरुआत, इश्यू प्राइस से 99 रुपये नीचे सूचीबद्ध हुए शेयर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ‌डिंपल अलावाधी
Updated Mon, 23 Aug 2021 12:54 PM IST

सार

नुवोको विस्टास के शेयर बीएसई पर 17.37 फीसदी नीचे 471 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 14.91 फीसदी की कमजोरी के साथ 485.00 के स्तर पर हुई है। 

ख़बर सुनें

आज निरमा समूह की कंपनी नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर सूचीबद्ध हो गए हैं। कंपनी के शेयर डिस्काउंट के साथ सूचीबद्ध हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर निर्गम मूल्य, 570 रुपये के मुकाबले 99 रुपये यानी 17.37 फीसदी नीचे 471 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 14.91 फीसदी की कमजोरी के साथ 485.00 के स्तर पर हुई है। 

नौ से 11 अगस्त तक खुला था आईपीओ
5,000 करोड़ रुपये का यह आईपीओ निवेश के लिए नौ अगस्त से 11 अगस्त तक खुला था। इसे 1.71 गुना सब्सक्राइब किया गया था। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने इसे 4.23 गुना सब्सक्राइब किया था। निर्गम मूल्य 570 रुपये प्रति शेयर से 570 रुपये प्रति शेयर था। नुवोको विस्टा ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर बुक में 40 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक और घरेलू निवेशक शामिल हैं। 

सालाना 2.232 करोड़ टन है कुल उत्पादन क्षमता 
कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स को 570 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी बैंड पर लगभग 2.63 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए। आईपीओ में 1500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 3,500 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में जारी किए गए थे। प्रमोटर नियोगी एंटरप्राइज ने ओएफएस में अपने शेयर बेचे। नुवोको विस्टाज सीमेंट निर्माता कंपनी है और उसकी कुल उत्पादन क्षमता 2.232 करोड़ टन सालाना है। कंपनी के 11 सीमेंट संयंत्रों में पांच एकीकृत इकाइयां, पांच ग्राइंडिंग इकाइयां और एक ब्लेडिंग इकाई शामिल हैं। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड में से 1350 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने में करेगी। 

क्या है आईपीओ?
जब भी कोई कंपनी या सरकार पहली बार आम लोगों के सामने कुछ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) कहा जाता है। आईपीओ में पैसा लगाकर निवेशक अच्छे पैसे कमा सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी घरेलू शेयर बाजार उबरने लगे हैं। इसे देखते हुए कंपनियां लगातार आईपीओ लॉन्च कर रही हैं।

विस्तार

आज निरमा समूह की कंपनी नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर सूचीबद्ध हो गए हैं। कंपनी के शेयर डिस्काउंट के साथ सूचीबद्ध हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर निर्गम मूल्य, 570 रुपये के मुकाबले 99 रुपये यानी 17.37 फीसदी नीचे 471 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 14.91 फीसदी की कमजोरी के साथ 485.00 के स्तर पर हुई है। 

नौ से 11 अगस्त तक खुला था आईपीओ

5,000 करोड़ रुपये का यह आईपीओ निवेश के लिए नौ अगस्त से 11 अगस्त तक खुला था। इसे 1.71 गुना सब्सक्राइब किया गया था। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने इसे 4.23 गुना सब्सक्राइब किया था। निर्गम मूल्य 570 रुपये प्रति शेयर से 570 रुपये प्रति शेयर था। नुवोको विस्टा ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर बुक में 40 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक और घरेलू निवेशक शामिल हैं। 

सालाना 2.232 करोड़ टन है कुल उत्पादन क्षमता 

कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स को 570 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी बैंड पर लगभग 2.63 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए। आईपीओ में 1500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 3,500 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में जारी किए गए थे। प्रमोटर नियोगी एंटरप्राइज ने ओएफएस में अपने शेयर बेचे। नुवोको विस्टाज सीमेंट निर्माता कंपनी है और उसकी कुल उत्पादन क्षमता 2.232 करोड़ टन सालाना है। कंपनी के 11 सीमेंट संयंत्रों में पांच एकीकृत इकाइयां, पांच ग्राइंडिंग इकाइयां और एक ब्लेडिंग इकाई शामिल हैं। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड में से 1350 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने में करेगी। 

क्या है आईपीओ?

जब भी कोई कंपनी या सरकार पहली बार आम लोगों के सामने कुछ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) कहा जाता है। आईपीओ में पैसा लगाकर निवेशक अच्छे पैसे कमा सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी घरेलू शेयर बाजार उबरने लगे हैं। इसे देखते हुए कंपनियां लगातार आईपीओ लॉन्च कर रही हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: