Entertainment

Neha Dhupia: बेटे के साथ खेल रही नेहा धूपिया हुईं बॉडी शेमिंग की शिकार, ट्रोल्स ने कहा- दादी धूपिया

नेहा धूपिया बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री मानी जाती हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘अ थर्सडे’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं नेहा की प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती है। नेहा अपनी प्रेग्र्नेंसी को लेकर शुरू से ही ट्रोलर्स के निशाने पर रही हैं। 41 साल की ये बोल्ड एक्ट्रेस एक बेटे और बेटी की मां भी हैं। धूपिया शादी से पहले प्रेग्र्नेंट हो गईं थी। इस वजह से उनको खूब ट्रोल किया गया। एक बार फिर ट्रोलर्स ने नेहा को निशाने पर ले लिया। 

नेहा धूपिया एक पार्क में अपनी बेबी के साथ खेल रही थी। तस्वीर में नेहा ने सफेद टी शर्ट पहना है और पोनीटेल बना रखा है। वो बच्चे को हवा में उछाल रही हैं। अभिनेत्री के फैंस बेटे और नेहा के बीच का बॉन्ड देखकर बेहद खुश हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर ने नेहा की बॉडी शेमिंग करनी शुरू कर दी। उन्होंने नेहा को ‘दादी धूपिया’, दादी जैसे भद्दे कमेंट किया। एक ने नेहा की तुलना जया बच्चन से की। वहीं दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि इस चुड़ैल को कहो कि अपना बच्चा घोसले में रखे।

 

नेहा धूपिया के फैंस ने एक्ट्रेस का साइड लेते हुए कहा कि ये नेहा की बहादूरी है कि उन्होंने सफेद बाल नहीं छुपाया। वहीं वो मां बनने के बाद बढ़े वजन के साथ गर्व से जी रही हैं। इससे पहले नेहा धूपिया ने अपने बच्चे को दूध पिलाते हुए तस्वीर शेयर की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने ‘फ्रीडम टू फीड’ लिखा। उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर को प्रेरित किया है।

हाल ही में, नेहा धूपिया ने एक इंटरव्यू में नेहा ने बड़ा खुलासा किया है। नेहा ने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। नेहा धूपिया ने कहा, ‘मैं पहले भी प्रेग्नेंट हो चुकी हूं। मेहर (नेहा धूपिया की बेटी) के समय मुझे अपना काम बनाना था। तब मैंने अपने पॉडकास्ट और नॉन फिक्शन टीवी शोज किए थे। मैंने हमेशा आखिर तक काम किया है। लेकिन इंडस्ट्री हमेशा बदल जाती है। प्रेग्नेंसी की घोषणा करने से पहले मैं कुछ प्रोजेक्ट्स का हिस्सा थी। लेकिन बाद में मुझे उन प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया। क्या इसमें कुछ गलत था?’

फिर ऐसे मिली फिल्म

नेहा धूपिया ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्हें ‘ए थर्सडे’ फिल्म कैसे मिली? उन्होंने कहा कि मैंने दूसरी लहर (कोविड-19) के दौरान भी सभी प्रोजेक्ट्स को खो दिया था। वो मेरी आखिरी कोशिश थी। तब मैंने हार मान ली थी। तब मैंने उनसे (फिल्म की टीम) कहा कि मैं पांच महीने की प्रेग्नेंट हूं और क्या आप मुझे रखेंगे या फिर बदलना चाहते हैं? यह आपकी पसंद है क्योंकि आपकी फिल्म है। तब उन्होंने मुझे एक मिनट में ये जवाब दिया कि हम आपको नहीं बदलना चाहते हैं।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: