स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 04 Dec 2021 10:52 PM IST
सार
भाकर ने क्वालीफाइंग में 576 के स्कोर से पांचवें स्थान के साथ फाइनल में क्वालिफाई किया था। जूनियर वर्ग के फाइनल में ईशा ने 240.7 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया।
मनु भाकर के नाम दूसरा स्वर्ण पदक।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा की मनु भाकर ने शनिवार को यहां चल रही 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार 241.6 का स्कोर करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल चैंपियन का ताज अपने नाम किया।
भाकर की टूर्नामेंट के पिछले चार सत्र में यह तीसरी जीत है। वह इस दौरान इसके 62वें सत्र में ईशा सिंह से हारी थी। ईशा ने कांस्य पदक जीता जबकि तमिलनाडु की श्री निवेथा ने रजत पदक जीता। ईशा ने जूनियर और युवा वर्ग में स्वर्ण हासिल किया लेकिन सीनियर वर्ग के मुकाबले में वह पिछड़ गईं।
भाकर ने क्वालीफाइंग में 576 के स्कोर से पांचवें स्थान के साथ फाइनल में क्वालिफाई किया था। जूनियर वर्ग के फाइनल में ईशा ने 240.7 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। वह उत्तर प्रदेश की देवांशी शर्मा से 2.8 अंक आगे रहीं। हरियाणा की तेजस्विनी ने इसका कांस्य पदक जीता।