अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: तान्या अरोड़ा
Updated Mon, 13 Dec 2021 08:59 PM IST
सार
मौजूदा दौर में हिंदी सिनेमा की गिनती की ओरीजनल आवाजों में सबसे अग्रणी रहने वाले गायक मोहित चौहान को भारत में मंगोलिया का सांस्कृतिक दूत नियुक्त किया गया है। मंगोलिया के दंबजाव गंडबोल्ड ने नई दिल्ली में मोहित चौहान का इस सिलसिले में सम्मान किया और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपकर इस पद पर उन्हें नियुक्त किया गया।
मोहित चौहान बनें मंगोलिया के सांस्कृतिक दूत
– फोटो : अमर उजाला मुंबई
मौजूदा दौर में हिंदी सिनेमा की गिनती की ओरीजनल आवाजों में सबसे अग्रणी रहने वाले गायक मोहित चौहान को भारत में मंगोलिया का सांस्कृतिक दूत नियुक्त किया गया है। मंगोलिया के दंबजाव गंडबोल्ड ने नई दिल्ली में मोहित चौहान का इस सिलसिले में सम्मानित किया और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपकर इस पद पर उन्हें नियुक्त किया गया।
भारतीय सिनेमा, कला और संगीत की संस्कृति दुनिया भर में कई लोगों को मनोरंजन और प्रेरणा देती रही हैं। ऐसी मान्यता प्राप्त करना कला के प्रति प्रयासों और ईमानदार प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है और मोहित चौहान से बेहतर उदाहरण कौन स्थापित कर सकता है। मोहित कहते हैं, “मुझे इस जिम्मेदारी का सौभाग्य मिला है। यह मेरे अध्याय की एक नई शुरुआत है और मैं इसे उतनी ही लगन से लेने के लिए उत्सुक हूं जितना मैंने वर्षों से अपनी कला और संगीत को लिया है। मुझे दुनिया भर से और विशेष रूप से मंगोलिया से इतना प्यार मिला है और इसके लिए मैं हमेशा से कृतज्ञ रहा हूं।”
कम लोग ही जानते हैं कि मोहित चौहान हिंदी सिनेमा में सक्रिय रहने के अलावा सामाजिक कार्यों में भी लगातार सक्रिय रहते हैं। वह अपना काफी समय समाज सेवा में लगाते हैं और इन दिनों वह वह त्वरि चिकित्सा सहायता प्रदान करके लोगों की जान बचाने के एक मिशन में भी लगे हुए हैं। इतना ही नहीं उन्हें जानवरों से भी बहुत प्यार है और वह ‘एनिमल्स आर पीपल टू’ नाम से एक इनिशिएटिव चलाते हैं।
विस्तार
मौजूदा दौर में हिंदी सिनेमा की गिनती की ओरीजनल आवाजों में सबसे अग्रणी रहने वाले गायक मोहित चौहान को भारत में मंगोलिया का सांस्कृतिक दूत नियुक्त किया गया है। मंगोलिया के दंबजाव गंडबोल्ड ने नई दिल्ली में मोहित चौहान का इस सिलसिले में सम्मानित किया और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपकर इस पद पर उन्हें नियुक्त किया गया।
भारतीय सिनेमा, कला और संगीत की संस्कृति दुनिया भर में कई लोगों को मनोरंजन और प्रेरणा देती रही हैं। ऐसी मान्यता प्राप्त करना कला के प्रति प्रयासों और ईमानदार प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है और मोहित चौहान से बेहतर उदाहरण कौन स्थापित कर सकता है। मोहित कहते हैं, “मुझे इस जिम्मेदारी का सौभाग्य मिला है। यह मेरे अध्याय की एक नई शुरुआत है और मैं इसे उतनी ही लगन से लेने के लिए उत्सुक हूं जितना मैंने वर्षों से अपनी कला और संगीत को लिया है। मुझे दुनिया भर से और विशेष रूप से मंगोलिया से इतना प्यार मिला है और इसके लिए मैं हमेशा से कृतज्ञ रहा हूं।”
Source link
Like this:
Like Loading...