स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैक्सिको सिटी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 23 Feb 2022 06:45 PM IST
सार
ज्वेरेव और मेलो ने तीसरे और निर्णायक सेट को 10-6 से गंवा दिया। इसी से ज्वेरेव का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और गुस्से में रैकेट पटकते नजर आए।
ख़बर सुनें
विस्तार
मैक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आया है। विश्व नंबर तीन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मेन्स डबल्स के मैच के दौरान अपना आपा खो दिया और अपने टेनिस रैकेट से अंपायर की कुर्सी पर हमला कर दिया। ज्वेरेव ने लगातार कई बार उस चेयर पर वार किया। इसके बाद टेनिस प्रशासन ने उन पर कार्रवाई करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
मेन्स डबल्स मैच के दौरान ज्वेरेव का पारा चढ़ा
बुधवार को मेन्स डबल्स के मैच में ज्वेरेव ब्राजील के मार्सेलो मेलो के साथ कोर्ट में उतरे थे। इन दोनों का सामना फिनलैंड के लॉयड ग्लासपूल और हैरी हेलिओवारा से था। पहला सेट गंवान 6-2 से गंवाने के बाद ज्वेरेव और मेलो ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और सेट को 6-4 से जीता। इसके बाद ज्वेरेव और मेलो ने तीसरे और निर्णायक सेट को 10-6 से गंवा दिया। इसी से ज्वेरेव का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और गुस्से में रैकेट पटकते नजर आए।
We may not be watching Sascha Zverev play in a tennis match for some time. This behavior will not be tolerated by the Tour. Haven’t seen anything like this before…maybe ever.
Serena’s incident at the US Open doesn’t compare even a little to this mess.
— Nate Walroth (@nate_walroth) February 23, 2022
ज्वेरेव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ये पूरी घटना लाइव मैच के दौरान हुआ। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि ज्वेरेव मैच के बाद जैसे ही अंपायर के पास आते हैं, वैसे ही वह रैकेट से चेयर पर हमला कर देते हैं। तीन बार चेयर पर रैकेट से मारने के बाद वह अपने बेंच पर बैठते हैं। फिर कुछ कहते हुए उठते हैं और एक बार फिर चेयर पर रैकेट मारते हैं। अंपायर इस दौरान खुद को बचाने की कोशिश भी करता है।
डेनिल मेदवेदेव पर भी लगा था जुर्माना
जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में वर्ल्ड नंबर दो रूस के डेनिल मेदवेदेव भी अंपायर से बदसलूकी करते दिखे थे। इस खिलाड़ी ने स्टेफानोस सितसिपास के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अंपायर को अपशब्द कहे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन टेनिस बोर्ड ने मेदवेदेव पर अलग-अलग मामलों में 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया था। वहीं, पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी रैकेट को टेनिस कोर्ट में इधर उधर मारते देखे गए थे।