Sports

Messi vs Ronaldo: बार्सिलोना और युवेंटस छोड़ने पर भी इस साल मेसी-रोनाल्डो हैं क्लब के नंबर-1 स्कोरर, आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान

Posted on

{“_id”:”61c6e62ab28ee4645d3f4440″,”slug”:”messi-vs-ronaldo-lionel-messi-cristiano-ronaldo-is-barcelona-and-juventus-number-1-scorer-this-year-even-after-leaving-club-see-stats”,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Messi vs Ronaldo: बार्सिलोना और युवेंटस छोड़ने पर भी इस साल मेसी-रोनाल्डो हैं क्लब के नंबर-1 स्कोरर, आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान”,”category”:{“title”:”Football”,”title_hn”:”फुटबॉल”,”slug”:”football”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 25 Dec 2021 03:06 PM IST

सार

मेसी ने इस साल 11 अगस्त को अपने पहले क्लब बार्सिलोना को छोड़कर पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार दिया था। इसके तीन सप्ताह बाद ही रोनाल्डो युवेंटस छोड़ अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड पहुंच गए।

लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अर्जेंटीना के कप्तान फुटबॉलर लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो भले उम्रदराज हो गए हों, लेकिन फुटबॉल के मैदान पर उनका जादू कम नहीं हुआ है। मेसी ने इस साल 11 अगस्त को अपने पहले क्लब बार्सिलोना को छोड़कर पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार दिया था। इसके तीन सप्ताह बाद ही रोनाल्डो युवेंटस छोड़ अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड पहुंच गए। क्लब बदलने के बावजूद दोनों खिलाड़ी इस साल अपनी-अपनी पिछली टीमों के टॉप स्कोरर हैं। मेसी बार्सिलोना और रोनाल्डो युवेंटस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी के तौर पर साल का अंत करेंगे।

बार्सिलोना और युवेंटस के लिए 2021-22 का सीजन आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है। फिर भी अब तक दोनों क्लब का न कोई भी मौजूदा और न ही पूर्व खिलाड़ी मेसी और रोनाल्डो को पीछे नहीं छोड़ पाया है। मेसी ने बार्सिलोना को छोड़ने से पहले उसके लिए 2021 में 28 गोल दागे थे। बार्सिलोना और सेविला के बीच हुए पिछले मैच तक मेसी से आगे कोई नहीं निकल सका। यह मुकाबला बार्सिलोना और सेविला के लिए साल का अंतिम मैच था।

रोनाल्डो की बात करें तो युवेंटस के लिए उन्होंने इस साल 20 गोल किए। वे साल के अंत तक क्लब के टॉप स्कोरर रहेंगे। युवेंटस ने साल का अंतिम मैच सीरी-ए में कागलियारी को खिलाफ खेला। इसमें उसे 2-0 से जीत मिली। इस मुकाबले तक रोनाल्डो को कोई पीछे नहीं छोड़ सका।
क्लब के गोल की बात करें तो बार्सिलोना ने 2021 में सभी टूर्नामेंट मिलाकर 108 गोल दागे। इनमें मेसी के 28 गोल हैं। बार्सिलोना के बाकी खिलाड़ी एक साल में सिर्फ 80 गोल ही कर सके। मेसी के बाद गोल के मामले में दूसरे स्थान पर फ्रांस के एंतोआन ग्रीजमैन हैं। ग्रीजमैन भी क्लब छोड़ चुके हैं। उन्होंने अपने पुराने क्लब एटलेटिको मैड्रिड के साथ करार किया है। उनके नाम बार्सिलोना के लिए इस साल 15 गोल हैं।

बार्सिलोना के लिए 2021 में सबसे ज्यादा गोल करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

खिलाड़ी गोल
लियोनल मेसी 28
एंतोआन ग्रीजमैन 15
मेम्फिस डिपेय 8
फ्रेंकी डी जॉन्ग 7
ओसमाने डेम्बेले 6

रोनाल्डो के जाने के बाद युवेंटस की टीम का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है। सीरी-ए में युवेंटस फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं। शीर्ष आठ में शामिल सभी क्लबों से उसके गोल सबसे कम हैं। उन्होंने इस साल सभी टूर्नामेंट को मिलाकर 106 गोल किए हैं। इनमें से 20 रोनाल्डो के हैं। सिर्फा 86 गोल ही टीम के अन्य सदस्य कर सके हैं। रोनाल्डो के बाद सबसे ज्यादा गोल अल्वारो मोराटा (17 गोल) ने किए हैं।

युवेंटस के लिए 2021 में सबसे ज्यादा गोल करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

खिलाड़ी गोल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 20
अल्वारो मोराटा 17
फेडेरिको चिएसा 15
पॉल डाइबाला 11
जुआन कुआडार्डो, वेस्टन मैकेनी 6

विस्तार

अर्जेंटीना के कप्तान फुटबॉलर लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो भले उम्रदराज हो गए हों, लेकिन फुटबॉल के मैदान पर उनका जादू कम नहीं हुआ है। मेसी ने इस साल 11 अगस्त को अपने पहले क्लब बार्सिलोना को छोड़कर पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार दिया था। इसके तीन सप्ताह बाद ही रोनाल्डो युवेंटस छोड़ अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड पहुंच गए। क्लब बदलने के बावजूद दोनों खिलाड़ी इस साल अपनी-अपनी पिछली टीमों के टॉप स्कोरर हैं। मेसी बार्सिलोना और रोनाल्डो युवेंटस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी के तौर पर साल का अंत करेंगे।

बार्सिलोना और युवेंटस के लिए 2021-22 का सीजन आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है। फिर भी अब तक दोनों क्लब का न कोई भी मौजूदा और न ही पूर्व खिलाड़ी मेसी और रोनाल्डो को पीछे नहीं छोड़ पाया है। मेसी ने बार्सिलोना को छोड़ने से पहले उसके लिए 2021 में 28 गोल दागे थे। बार्सिलोना और सेविला के बीच हुए पिछले मैच तक मेसी से आगे कोई नहीं निकल सका। यह मुकाबला बार्सिलोना और सेविला के लिए साल का अंतिम मैच था।

रोनाल्डो की बात करें तो युवेंटस के लिए उन्होंने इस साल 20 गोल किए। वे साल के अंत तक क्लब के टॉप स्कोरर रहेंगे। युवेंटस ने साल का अंतिम मैच सीरी-ए में कागलियारी को खिलाफ खेला। इसमें उसे 2-0 से जीत मिली। इस मुकाबले तक रोनाल्डो को कोई पीछे नहीं छोड़ सका।

Source link

Click to comment

Most Popular