स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 10 Jan 2022 12:24 AM IST
सार
स्पेनिश स्टार राफेल नडाल और रोमानिया की सिमोना हालेप ने मेलबर्न में समर सेट टूर्नामेंट का खिताब जीता।
ख़बर सुनें
विस्तार
स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने पांच माह बाद कोर्ट पर वापसी का जश्न खिताब के साथ मनाया। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने मेलबर्न में समर सेट टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिका के क्वालिफायर खिलाड़ी मैक्सिमे क्रेसी को एक घंटे 44 मिनट में 7-6, 6-3 से पराजित किया। अगस्त के बाद पहला टूर्नामेंट खेलने वाले 35 वर्षीय नडाल के कॅरिअर की यह 89वीं टूर लेवल की ट्रॉफी है। नडाल का यह 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच के मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला फाइनल था। नडाल ने 2004 के बाद से हर सत्र में कम से कम एक खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी कायम रखा है।
Very happy to be back playing after all this months… and winning 😊
📸@AustralianOpen #AustralianOpen #Melbourne pic.twitter.com/EEul5FfJhE— Rafa Nadal (@RafaelNadal) January 9, 2022