मनीष पॉल
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
स्टेज पर अपनी अलग पहचान बना चुके अभिनेता मनीष पॉल लोकप्रिय होस्ट और एक्टर में से शुमार हैं। इस साल वह जहां धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ से अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं वहीं दूसरी तरफ वह एक नए प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है। मनीष ने सोशल मीडिया पर अपनी एक क्लीन शेव लुक की तस्वीर शेयर की है। मनीष पॉल अधिकतर दाढ़ी वाले लुक में ही नजर आते हैं, उन्हें काफी लंबे समय के बाद क्लीन शेव लुक में देखा जा रहा है।
मनीष पॉल
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
मनीष पॉल की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वह मूंछों और चश्मे में दिखाई दे रहे है, जो उनके अगले प्रोजेक्ट के लुक टेस्ट की तस्वीर लग रही है। वैसे कुछ ही दिन पहले मनीष पॉल ने अपनी एक और पिक्चर शेयर की है। इस तस्वीर में मनीष का लुक ‘मनी हाइस्ट’ के प्रोफेसर के लुक से काफी मिलता जुलता दिखाई दे रहा हैं। जानकारी के मुताबिक मनीष वर्तमान में अपनी आगामी परियोजना की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उन्हें एक ऐसी भूमिका में दिखाया गया है जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया। उन्होंने बहुत दिलचस्प कोशिश की है और लुक टेस्ट और फाइनल लुक के लिए ही उनका यह यूनिक स्टाइल है.
मनीष पॉल
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
हाल ही में ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के दूसरे सीजन को खत्म करने के बाद मनीष पॉल अपनी अगली परियोजनाओं की तैयारी कर रहे हैं जिनकी घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।