मशहूर अमेरिकी रैपर मैक मिलर अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 2018 में उनकी मौत हो गई थी। अचानक सामने आई उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, 26 साल के मैक की मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई थी। वह अपने घर में मृत पाए गए थे। अमेरिकी रैपर ड्रग्स के आदि थे और यह बात किसी से भी छिपी नहीं थी। उन्होंने कई बार इस बात का खुलासा किया था कि वह मादक पदार्थों का सेवन करते हैं।
उनकी मौत के चार साल बाद अब इस केस में एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। मैक के ड्रग्स सप्लायर रीविस ने माना है कि उसने रैपर को ड्रग्स सप्लाई किए थे। रीविस के वकील ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि मैक मिलर को उनके क्लाइंट ने भारी मात्रा में ड्रग्स दिए थे, लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि इससे रैपर की मौत हो जाएगी। वकील के मुताबिक, रिवीस को यह बिल्कुल भी पता नहीं था कि जो ड्रग्स वह मैक को दे रहा है उसमें फैंटेनाइल की मात्रा है।
मैक की मौत को तीन साल हो चुके हैं लेकिन इस केस की सुनवाई अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इस केस में मैक को ड्रग्स देने वाले कैमेरॉन जेम्स पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है जबकि दूसरे आरोपी रिवीस को जेल भेज दिया है। बता दें कि महज 15 साल की उम्र में ही मैक ने रैप करना शुरू कर दिया था।
साल 2011 में एल्बम ब्लू स्लाइड पार्क की वजह से वह काफी फेमस हो गए थे। पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे के साथ उनका ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा। एरियाना ने नशे की लत की वजह से ही मैक से रिश्ता तोड़ दिया था। 7 सिंतबर 2018 में अत्यधिक मात्रा मे ड्रग्स लेने के कारण उन्होंने कार्डिएक अरेस्ट की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को मायूस कर दिया था।