एलआईसी का ये प्लान आपके भविष्य को रखेगा सुरक्षित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : istock
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी देश की उन बीमा कंपनियों में से एक है, जिनमें निवेश करना बेहद सुरक्षित माना जाता है। ये कंपनी सरकारा द्वारा संचालित है और निवेशकर्ताओं को निवेश के अलग-अलग प्लान ऑफर करती है। अब इस बीमा कंपनी ने एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम है सरल पेंशन योजना, जो कि एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम स्कीम है। इस योजना के तहत पॉलिसीधारक को सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा करना होगा। उसके बाद पूरी जिंदगी उसे पेंशन मिलती रहती है।
सबसे खास बात ये है कि इस प्लान को आप अकेले भी ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इसे अपनी पत्नी या पति के साथ ज्वाइंट रूप में ले सकते हैं। पत्नी या पति में से जो कोई भी लंबे समय तक जीवित रहता है, तो उसे पेंशन मिलती रहेगी। वहीं जब दोनों नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में साथ ही आप कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ…
एलआईसी का ये प्लान आपके भविष्य को रखेगा सुरक्षित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock
पॉलिसी लेते ही हो जाएगी पेंशन की शुरुआत
इस योजना की शुरुआत इसी साल हुई थी। एलआईसी की ये योजना इमीडिएट एन्युटी प्लान है यानी पॉलिसी लेते ही पेंशन की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही पॉलिसीधारक को विकल्प दिया जाता है कि वो पेंशन हर महीने लेगा, तिमाही लेगा, छमाही लेगा या साल भर में एक बार लेगा। पॉलिसीधारक जिस भी विकल्प का चुनाव करेगा, उसी तरह से पेंशन की शुरुआत होगी। सबसे बड़ी बात ये है कि पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने बाद पॉलिसीधारक किसी भी समय लोन ले सकते हैं।
एलआईसी का ये प्लान आपके भविष्य को रखेगा सुरक्षित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTI
दो विकल्पों में से चुन सकते हैं कोई एक एन्युटी
एलआईसी की इस सरल पेंशन योजना के तहत पॉलिसीधारक दो उपलब्ध विकल्पों में से कोई एक एन्युटी चुन सकता है।
एलआईसी का ये प्लान आपके भविष्य को रखेगा सुरक्षित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : Istock
पहला विकल्प
इस योजना का पहला विकल्प है खरीद मूल्य के 100% रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटी। ये विकल्प एक व्यक्ति के लिए है। यानी जब तक वह व्यक्ति जीवित है, उसे पेंशन मिलती रहेगी और पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा।
एलआईसी का ये प्लान आपके भविष्य को रखेगा सुरक्षित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pixabay
दूसरा विकल्प
दूसरा विकल्प है संयुक्त जीवन पेंशन योजना। इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों से लिंक्ड होती है। इसमें पति या पत्नी को जीवनपर्यंत पेंशन मिलती रहेगी। वहीं अगर किसी एक की मृत्यु होती है, तो दूसरे व्यक्ति को उसके जीवित रहने तक पेंशन मिलती रहेगी। इसके अलावा दोनों पेंशनधारी की मृत्यु के बाद नॉमिनी को वह बेस प्राइस दे दी जाती है जो पॉलिसी लेते वक्त चुकाई गई थी।