LIC jeevan Umang Policy
– फोटो : pixabay
एक सुनहरे भविष्य के लिए हम सभी लोग बचत करते हैं। कुछ लोग एक अच्छा रिटर्न पाने के लिए स्टॉक, म्यूचुअल फंड, क्रिप्टो आदि जगहों पर निवेश करते हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत की एक बड़ी आबादी मिडिल क्लास की है, जो इन क्षेत्रों में निवेश करने से बचती है। वे ज्यादातर निवेश के लिए ऐसे विकल्पों की तलाश करते हैं, जिसमें जोखिम ना के बराबर हो। इसी कड़ी में आज हम आपको LIC की एक ऐसी ही खास स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम LIC जीवन उमंग प्लान है। इस खास स्कीम में आप 1302 रुपये का निवेश करके 28 लाख रुपये तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। LIC के इस प्लान को खरीदने पर आपको ढेरों फायदा मिलेंगे। इसी कड़ी में आइए जानते हैं LIC जीवन उमंग प्लान के बारे में विस्तार से।
LIC jeevan Umang Policy
– फोटो : LIC
LIC जीवन उमंग पॉलिसी के अंतर्गत आप इसमें 15, 20, 25 या 30 साल तक निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी के अंतर्गत अगर व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है या उसकी मृत्यु होती है, तो ये प्लान उसे लाभान्वित करेगा। इस पॉलिसी में निवेश करने से आपको आयकर से भी छूट मिलेगी।
LIC jeevan Umang Policy
– फोटो : LIC
ये एक संपूर्ण जीवन बीमा योजना है। इसे आप 100 वर्षों के लिए ले सकते हैं। ये पॉलिसी उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है, जो पॉलिसी के साथ-साथ पेंशन लेना चाहते हैं और अपनी मृत्यु के बाद एक बड़ी राशि अपने परिवार जनों के लिए छोड़ना चाहते हैं।
LIC jeevan Umang Policy
– फोटो : LIC
अगर आप LIC की इस स्कीम को 1302 रुपये महीने के प्रीमियम पर 100 साल के लिए लेते हैं, तो आपकी ये राशि 28 लाख रुपये हो जाएगी। आपकी मृत्यु के बाद इस अमाउंट को आपके परिवार को सौप दिया जाएगा। यह एक लिमिटेड पेमेंट प्रीमियम प्लान है। इस स्कीम की परिपक्वता आयु आपके निकटतम जन्मदिन के साथ 100 साल है।