एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Tue, 08 Feb 2022 06:14 PM IST
सार
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने जहां अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पहुंचें, वहीं अभिनेता धर्मेंद्र गायिका की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हुए। इसकी वजह का खुलासा अब धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू में किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
लता मंगेशकर की अंतिम विदाई में जाने के लिए 3 बार तैयार हुए थे धर्मेंद्र
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने एक साक्षात्कार में बताया कि लता मंगेशकर की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए वह तीन बार तैयार हुए थे लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हो पाई कि वह उन्हें देख सके। धर्मेंद्र ने कहा, “मैं बहुत ही असहज था। मैं दीदी के अंतिम संस्कार के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार जाने के लिए तैयार हुआ था। पर हर बार, मैंने खुद को पीछे खींच लिया। मैं उन्हें हमें छोड़कर नहीं जाने देना चाहता था। मैं उनके निधन की खबर सुनने के बाद से ही बहुत ही असहज और दुखी महसूस कर रहा था।”
धर्मेंद्र ने कहा, “लता मंगेशकर कभी-कभी मुझे गिफ्ट भी भेजती थीं। वह मुझे काफी इंस्पायर करती थीं। मुझसे कहती थीं कि ‘मजबूत रहो।’ मैंने एक बार ट्विटर पर एक उदास पोस्ट लिखी थी और उन्होंने फौरन फोन किया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। मुझे खुश करने के लिए लता दीदी ने 30 मिनट तक मुझसे बात की। अक्सर अब तक हम 25-30 मिनट तक चैट करते थे। उन्होंने मुझे प्यार किया।”
