स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 05 Apr 2022 11:45 AM IST
सार
भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने कोरिया बैडमिंटन ओपन में जीत के शुरूआत की है। 20 वर्षीय लक्ष्य ने पुरुष एकल के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून को हराया। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को हालांकि पहला गेम 14-21 से गंवाना पड़ी लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों सेट 21-16, 21-18 से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने कोरिया बैडमिंटन ओपन में जीत के शुरूआत की है। 20 वर्षीय लक्ष्य ने पुरुष एकल के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून को हराया। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को हालांकि पहला गेम 14-21 से गंवाना पड़ी लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों सेट 21-16, 21-18 से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
छठे वरीय लक्ष्य पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने दुनिया के शीर्ष पांच के खिलाड़ियों को हराकर अपना लोहा मनवाया है। भारतीय खिलाड़ी ने पिछले छह महीने में इंडियन ओपन का खिताब जीता, इसके बाद जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपिंयनशिप में उपविजेता रहे। इस दौरान उन्होंने विश्व चैंपियन लोह कीन येव, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन, तीसरे नंबर के एंडर्स एंटोनसेन और सातवें नंबर के ली जी जिया को भी हराया।
लक्ष्य ऑल इंग्लैंड चैंपिंयनशिप में रजत पदक जीतने के बाद स्विस ओपन से हट गए थे और अब वह फिर से लौटे हैं और जीत के साथ आगाज किया है।
पुरुषों के एकल स्पर्धा में हालांकि भारत के एचएस प्रणॉय को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें मलयेशिया के चेएम जून वेई के हाथों 21-17, 21-7 से शिकस्त मिली।
विस्तार
भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने कोरिया बैडमिंटन ओपन में जीत के शुरूआत की है। 20 वर्षीय लक्ष्य ने पुरुष एकल के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून को हराया। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को हालांकि पहला गेम 14-21 से गंवाना पड़ी लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों सेट 21-16, 21-18 से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
छठे वरीय लक्ष्य पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने दुनिया के शीर्ष पांच के खिलाड़ियों को हराकर अपना लोहा मनवाया है। भारतीय खिलाड़ी ने पिछले छह महीने में इंडियन ओपन का खिताब जीता, इसके बाद जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपिंयनशिप में उपविजेता रहे। इस दौरान उन्होंने विश्व चैंपियन लोह कीन येव, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन, तीसरे नंबर के एंडर्स एंटोनसेन और सातवें नंबर के ली जी जिया को भी हराया।
लक्ष्य ऑल इंग्लैंड चैंपिंयनशिप में रजत पदक जीतने के बाद स्विस ओपन से हट गए थे और अब वह फिर से लौटे हैं और जीत के साथ आगाज किया है।
पुरुषों के एकल स्पर्धा में हालांकि भारत के एचएस प्रणॉय को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें मलयेशिया के चेएम जून वेई के हाथों 21-17, 21-7 से शिकस्त मिली।
Source link
Like this:
Like Loading...
Badminton Hindi News, badminton news, Badminton News in Hindi, badminton open, badminton tournament, hs prannoy, korea open 2022, korea open badminton, Lakshya sen, Sports News in Hindi, कोरिया ओपन, लक्ष्य सेन